• होम
  • खेल
  • IPL के चक्कर में खिलाड़ी ने अपने बीवी को दिया धोखा, पहले किया था वादा फिर तोड़ा, SRH के लिए डेब्यू में उगली आग

IPL के चक्कर में खिलाड़ी ने अपने बीवी को दिया धोखा, पहले किया था वादा फिर तोड़ा, SRH के लिए डेब्यू में उगली आग

Kamindu Mendis Honeymoon: श्रीलंका के प्रतिभावान खिलाड़ी कामिंदु मेंडिस ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए अपना IPL डेब्यू किया. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में एक विकेट भी लिया.

Sunrise Hyderabad
inkhbar News
  • April 4, 2025 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली: श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अपना डेब्यू किया। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। खास बात यह रही कि उन्होंने अपने हनीमून को टालकर क्रिकेट को प्राथमिकता दी।

डेब्यू मैच में बल्ले से 27 रन बनाए

कामिंदु मेंडिस ने डेब्यू मैच में बल्ले से 27 रन बनाए और गेंदबाज़ी में एक ओवर फेंकते हुए सिर्फ 4 रन देकर एक विकेट चटकाया। वह दोनों हाथों से गेंदबाज़ी करने की अपनी खासियत के चलते सुर्खियों में रहे। हालांकि, उनका यह प्रदर्शन टीम को हार से नहीं बचा पाया। सनराइजर्स हैदराबाद को इस मैच में कोलकाता से 80 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, जो कि IPL इतिहास में हैदराबाद की सबसे बड़ी हार मानी जा रही है।

अपनी सोलमेट से शादी की

हाल ही में कामिंदु मेंडिस ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड निशनी से शादी की थी। दोनों की सगाई अप्रैल 2024 में हुई थी और मार्च 2025 में उन्होंने विवाह बंधन में बंधने का फैसला लिया। मेंडिस ने अपनी शादी के बाद एक पोस्ट के ज़रिए बताया था कि उन्होंने अपनी सोलमेट से शादी की है और यह उनके जीवन का सबसे खास पल है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lilly Singh (@lilly)

हापुताले में हनीमून प्लान किया था

शादी के बाद कपल ने श्रीलंका के हापुताले में हनीमून प्लान किया था, लेकिन IPL में डेब्यू का मौका मिलने के चलते उन्होंने यह ट्रिप टाल दी। विख्यात वेडिंग प्लानर पथुम गुनावर्दना ने इस बात की पुष्टि की कि क्रिकेट को लेकर मेंडिस की प्रतिबद्धता इतनी मजबूत है कि उन्होंने अपना हनीमून भी स्थगित कर दिया। इस फैसले ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच कामिंदु की लगन और समर्पण को उजागर किया है। मैदान पर उनके प्रदर्शन ने भी यह दिखा दिया कि वह भविष्य में एक अहम खिलाड़ी बन सकते हैं।

Read Also: LSG vs MI से पहले रोहित-जहीर की लीक चैट से मचा तूफान! पूरा मामला जानिए

Tags

IPL 2025