Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रफ्तार का नया बादशाह! जिसने अपने डेब्यू पर फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद,पढ़ें उनकी कहानी

रफ्तार का नया बादशाह! जिसने अपने डेब्यू पर फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद,पढ़ें उनकी कहानी

नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने IPL में अपने डेब्यू मैच में शानदार परफॉर्मेंस देकर सबको हौरान कर दिया। मयंक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ द मैच के टाइटल से भी नवाजे गए। वे IPL डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच […]

Advertisement
रफ्तार का नया बादशाह! जिसने अपने डेब्यू पर फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद,पढ़ें उनकी कहानी
  • March 31, 2024 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने IPL में अपने डेब्यू मैच में शानदार परफॉर्मेंस देकर सबको हौरान कर दिया। मयंक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ द मैच के टाइटल से भी नवाजे गए। वे IPL डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच का टाइटल पाने वाले पहले तेज गेंदबाज बने हैं। मयंक ने 155.6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर अपना नाम सभी क्रिकेट फेंस की जुबान पर ला दिया। जो कि इस सीजन की सबसे तेज गेंद है। इस अर्टिकल में हम नए रफ्तार के बादशाह के बारें में जानेंगे।

बेहद सामान्य परिवार से हैं मयंक

मयंक के कोच बताते हैं कि मयंक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता एक कारोबार चलाते थे, लेकिन कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के कारण उनका कारोबार डूब गया और वे स्ट्रगल करने लगे। उनके कोच देवेंद्र का कहना हैं कि जब मयंक उनके पास आए थे, तो उनके पास स्पाइक्स तक नहीं थे। ऐसे में अकादमी की तरफ से उन्हें बाहर से स्पेशल स्पाइक्स दिए गए थे।

चोट की वजह से नहीं मिला टीम इंडिया में आने का मौका

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कई खिलाड़ियों के साथ मयंक यादव भी दावेदारों की रेस में थे। लेकिन हैमस्ट्रिंग में आई चोट के कारण मयंक रणजी नहीं खेल सके, जिसकी वजह से उन्होंने टीम इंडिया में चयन का मौका गंवा दिया।

मयंक का घरेलू क्रिकेट करियर

मयंक दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन अभी तक केवल एक ही फर्स्ट क्लास मैच खेल पाए हैं। उन्होंने अभी तक 17 लिस्ट-ए और 10 टी-20 मैच खेले हैं। अगर लिस्ट-ए में हासिल विकेट्स की बात करें तो लिस्ट-ए में मयंक ने 34 विकेट हासिल किए हैं। वहीं टी20 मैचों की बात करे तो मयंक ने 6.44 की शानदार इकॉनमी के साथ 12 विकेट चटकाए है।

सोनेट क्रिकेट क्लब में ली ट्रेनिंग

मयंक यादव की ट्रेनिंग सोनेट क्रिकेट क्लब में हुई है। यह वही अकादमी है, जहां से भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, शिखर धवन और आशीष नेहरा जैसे कई शानदार खिलाड़ी निकले हैं। कमेंटेटर्स ने मयंक को राजधानी एक्सप्रेस का निकनेम दिया। लेकिन राजधानी एक्सप्रेस की गति 130 KMPH ही है और मयंक यादव 150 KMPH से भी तेज गेंद फेंकते हैं

यह भी पढ़े-

Babar Azam फिर बनाए गए पाकिस्तान के कप्तान, वर्ल्ड कप में करेंगे टीम का नेतृत्व

Advertisement