Advertisement
  • होम
  • खेल
  • देश का नाम रोशन…. PM मोदी ने पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीटों की दी बधाई

देश का नाम रोशन…. PM मोदी ने पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीटों की दी बधाई

नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक का अब तक का सफर भारत के लिए काफी अच्छा रहा है. भारतीय एथलीटों ने अब तक 15 पदक जीते हैं, जिनमें 3 स्वर्ण, 5 रजत और 7 कांस्य शामिल हैं। 15 में से 8 मेडल तो पांचवें दिन ही आ गए हैं, जिसमें गोल्ड भी शामिल है. पांचवें दिन कई […]

Advertisement
  • September 3, 2024 10:47 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक का अब तक का सफर भारत के लिए काफी अच्छा रहा है. भारतीय एथलीटों ने अब तक 15 पदक जीते हैं, जिनमें 3 स्वर्ण, 5 रजत और 7 कांस्य शामिल हैं। 15 में से 8 मेडल तो पांचवें दिन ही आ गए हैं, जिसमें गोल्ड भी शामिल है. पांचवें दिन कई भारतीय एथलीटों ने देश का नाम रोशन किया, जिन्हें पीएम मोदी ने बधाई दी.

गोल्ड मेडलिस्ट सुमित को दी बधाई

पुरुष जेवलिन F64 में स्वर्ण पदक जीतने वाले सुमित के लिए पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “सुमित का असाधारण प्रदर्शन! पुरुषों की जेवलिन F64 कॉम्पिटिशन में गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई! उन्होंने उत्कृष्ट निरंतरता और उत्कृष्टता दिखाई है. ” उनके भविष्य के प्रयासों के लिए.” शुभकामनाएं.”

तीरंदाजी जोड़ी को दी बधाई

शीतल देवी और राकेश कुमार की तीरंदाजी जोड़ी के बारे में पीएम मोदी ने लिखा, “टीमवर्क की जीत! मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन तीरंदाजी में कांस्य पदक जीतने पर शीतल देवी और राकेश कुमार को बधाई. उन्होंने रिमार्केबल स्किल (उल्लेखनीय कौशल) और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया.” भारत इस उपलब्धि से बहुत खुश है.”

बैडमिंटन में सिल्वर जितने वाले सुहास

बैडमिंटन में रजत पदक जीतने वाले सुहास यतिराज के लिए पीएम मोदी ने लिखा, “पैरालंपिक 2024 के पुरुष एकल एसएल4 बैडमिंटन स्पर्धा में सुहास यतिराज का प्रतिष्ठित रजत पदक जीतना एक अद्भुत उपलब्धि है! भारत उनकी सफलता पर खुश है. हम उनकी दृढ़ता और कमिटमेंट की सराहना करते हैं.” लेकिन ये बहुत गर्व की बात है”. इसके अलावा पीएम मोदी ने मेडल जीतने वाले सभी एथलीटों को भी बधाई दी.

 टोक्यो पैरालंपिक का रिकॉर्ड तोड़ने…

बता दें कि इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने कुल 19 पदक जीते थे, जिसमें 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य शामिल थे. भारत ने पेरिस पैरालंपिक में अब तक 15 पदक जीते हैं. ऐसे में भारतीय एथलीट जल्द ही टोक्यो पैरालंपिक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टोक्यो पैरालिंपिक का रिकॉर्ड कब टूटता है.

Also read…

इन खिलाड़ियों से उम्मीद, 7वें दिन भारत की झोली में आ सकते हैं मेडल, जानें आज का शेड्यूल

Advertisement