Advertisement
  • होम
  • खेल
  • गहराता जा रहा है क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की मौत का रहस्य, बहन ने खड़े किए ये सवाल

गहराता जा रहा है क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की मौत का रहस्य, बहन ने खड़े किए ये सवाल

नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का शनिवार देर रात निधन हो गया। बताया जा रहा है कि क्वींसलैंड के टाउन्सविले में 46 वर्षीय साइमंड्स की कार हादसे का शिकार हो गई थी। सायमंड्स के निधन के बाद क्रिकेट जगत और उनके चाहने वालों में शोक की लहर है। लेकिन अब उनकी बहन ने […]

Advertisement
andrew symond.png
  • May 16, 2022 6:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का शनिवार देर रात निधन हो गया। बताया जा रहा है कि क्वींसलैंड के टाउन्सविले में 46 वर्षीय साइमंड्स की कार हादसे का शिकार हो गई थी। सायमंड्स के निधन के बाद क्रिकेट जगत और उनके चाहने वालों में शोक की लहर है। लेकिन अब उनकी बहन ने साइमंड्स की मौत पर सवाल खड़े किए हैं

साइमंड्स की बहन ने उठाए सवाल

शनिवार को एक कार दुर्घटना में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की मौत से कुछ घंटे पहले यह रहस्य और गहरा गया, जब उनकी बहन ने बताया कि परिवार को नहीं पता था कि दुर्घटना की रात साइमंड्स सड़क पर सुनसान था। लेकिन तुम क्या कर रहे थे? क्वींसलैंड के टाउन्सविले के पश्चिम में एक कार दुर्घटना में पूर्व ऑलराउंडर की मौत हो गई थी। वह अपने पीछे पत्नी लौरा और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।

भाई को किया याद

उनकी बहन लुईस साइमंड्स ने कहा कि काश वह अपने भाई के साथ सिर्फ एक दिन और बिता पातीं। उन्होंने आगे कहा कि मेरे भाई वापस आ जाओ और परिवार के साथ समय बिताओ। रिपोर्ट में लुईस के हवाले से कहा गया है कि, ‘दुर्घटना बहुत भयानक थी। हमें नहीं पता कि साइमंड्स वहां क्या कर रहे थे। हादसे में साइमंड्स के दो कुत्ते बाल-बाल बचे। रिपोर्ट के अनुसार, दो स्थानीय लोग, बबेथा नेलीमन और वायलन टाउनसन, दुर्घटना के कुछ ही मिनटों के भीतर मौके पर पहुंचे और पूर्व क्रिकेटर को वाहन में खून से लथपथ पाया।

कुत्तों को था सायमंड्स से प्यार

दोनों ने सायमंड्स के पास जाने की कोशिश की, लेकिन एक कुत्ते ने उस शख्स को जाने नहीं दिया. रिपोर्ट में ‘कुत्तों में से एक बहुत संवेदनशील था और उन्हें छोड़ना नहीं चाहता था। जब भी हम उसे अस्पताल ले जाने या उससे मिलने की कोशिश करते, वह केवल हम पर ही गुर्राता। नेलीमन ने कहा, ‘मेरे साथी ने साइमंड्स को कार से बाहर निकालने की कोशिश की ताकि उसे ठीक से बैठाया जा सके। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर

Advertisement