नई दिल्ली: 13 मई को जारी प्रेस रिलीज में बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के आवेदन मांगे थे, जिसकी अंतिम तारीख 27 मई थी. इस दौरान बीसीसीआई को 5 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए. आवेदकों की सूची में कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं. लेकिन लोग पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम का हेड कोच बनाए जानें के कयास लगा रहे हैं. आइए जानते हैं कि ऐसे क्या कारण हैं जिससे धोनी टीम के मुख्य कोच नहीं बन सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम को तीन बार आईसीसी टूर्नामेंट्स में चैम्पियन बनाने वाले इकलौते कप्तान एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने के योग्य नहीं हैं. भले ही उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2019 में खेला हो लेकिन वे अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल में खेलते हैं. भारतीय टीम का हेड कोच बनने के लिए आवेदक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर होना आवश्यक है. यदि ऐसा नहीं है तो वह हेड कोच में चयन का पात्र नहीं है.
टी20 विश्व कप 2021 के दौरान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के मेंटॉर बनाए गए थे. लेकिन भारतीय धोनी की मेंटॉरशिप में भी टीम को नहीं जिता पाए थे. टीम को बिना विश्व कप जीते ही लौटना पड़ा था. आपको बता दें कि, भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड टी20 विश्व कप के बाद अपने कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाएंगे. उन्होंने इस बारे में पहले ही बीसीसीआई को सूचित कर दिया है. बीसीसीआई को मुख्य कोच के पद के लिए 5 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं.
Watch: IPL 2024 से बाहर होने के बाद बाइक पर घूमते नजर आए धोनी, वीडियो वायरल
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…