October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs NZ: यहां से भी जीता जा सकता है मुकाबला, मैदान के बाहर से पलट देंगे गंभीर मैच
IND vs NZ: यहां से भी जीता जा सकता है मुकाबला, मैदान के बाहर से पलट देंगे गंभीर मैच

IND vs NZ: यहां से भी जीता जा सकता है मुकाबला, मैदान के बाहर से पलट देंगे गंभीर मैच

  • Google News

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला मैच खेला जा रहा है. खेल का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया. लेकिन दूसरे दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने ऐसा कहर ढाया कि उनके सामने भारतीय बल्लेबाजों कि एक ना चली और सभी मिलकर भी 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके. दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 180/3 था. फिलहाल न्यूजीलैंड 134 रनों से आगे चल रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम इस  पॉइंट से मैच में वापसी कर  पाएगी.

टीम की मानसिकता होगी हथियार

भारतीय टीम के कोच गंभीर का साफ कहना कि हम एग्रेसिव गेम खेलेंगे फिर चाहे हमारा स्कोर 100  ही क्यों ना रहे. गंभीर ने अपनी रणनीतियां साफ कर दी है. गंभीर ने कहा कि हमें नहीं फर्क पड़ता कि हमारा स्कोर कितना रहेगा लेकिन हम अटैकिंग गेम ही खेलेंगे.  उनका कहना है स्कोर कितना भी रहे हमारे गेंदबाज उस ही हिसाब से हैंडल करेंगे. यहीं नहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भी आक्रामक बल्लेबाजी कर अपने ही अंदाज में टीम  में जोश भर देते हैं और टीम को लीड करते हैं.

भारतीय गेंदबाजी बदल सकती है मैच का रुख

 

गौरतलब है कि टीम इंडिया कि गेंदबाजी काफी स्ट्रांग है. यहीं नहीं उनके  पास काफी विकेट टेकिंग गेंदबाज भी मजबूत हैं. भारतीय टीम कि गेंदबाजी लाइन अप कि जान जसप्रीत बुमराह किसी भी वक्त मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं. टीम इंडिया की स्पिन गेंदबाजी की कमान रविचंद्रन अश्विन (एस अन्ना) के हाथ में  है जिनके पास 500 से ज्यादा विकेट हैं. वहीं उनके साथ ही गेंदबाज रविंद्र जडेजा – कुलदीप यादव भी अपने शानदार गेंदबाजी से मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं.  देखना दिलचस्प होगा कि इस मौके से भारतीय टीम मैच को किधर लेकर जाती है.

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन