नई दिल्ली। भारत ने हॉकी विश्व कप में अपना दूसरा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में दोनों टीमों के कुल 12 पेनल्टी कॉर्नर मिले, हालांकि इसके बावजूद दोनों टीमें इसको गोल में तब्दील नहीं कर पाई।
हॉकी के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी हॉकी वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के टीम की भिड़ंत हुई। हालांकि इस मैच का कोई निर्णय नहीं निकल पाया और दोनों टीमों को 12 पेनल्टी शूटआउट के मौके मिलने के बावजूद ये मैच ड्रॉ हुआ। इस मैच के बाद दोनों टीमों के पास 4-4 अंक है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से करारी मात दी थी, जबकि इंग्लैंड ने वेल्स को हराया था। अब दोनों टीमों के बीच हुए मैच का निर्णय ड्रॉ के रूप में निकला, जिससे इनकी अंकतालिका में कुल 4-4 प्वाइंट्स है।
इस बार हॉकी विश्व कप के मेजबानी की जिम्मेदारी भारत के कंधों पर है। इस बड़े टूर्नामेंट के सारे मैच भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जाएगा। बता दें हॉकी विश्व कप का पहला मुकाबला 13 जनवरी को खेला गया था, जबकि फाइनल मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और कुल 44 मुकाबले खेले जाएंगे।
IND vs NZ: श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…