नई दिल्ली: पाकिस्तान की पुरुष टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है. टीम ने टूर्नामेंट में इतना ख़राब खेला कि सुपर 8 में भी नहीं पहुंच सकी. 14 जून यानी शुक्रवार को USA और आयरलैंड के बीच का मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया. मैच रद्द होने की वजह से अमेरिका ने सुपर 8 में जगह बना ली जबकि पाकिस्तान की टीम का सफर खत्म हो गया.
वहीं पाकिस्तान के बाहर होने पर भारतीय जमकर मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात हो गई है. यूजर्स पकिस्तान की टीम का खूब मजाक बना रहे रहे हैं और मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. लोगों ने इसे कुदरत का निजाम बताया है. बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ मैच धुलने के कारण अमेरिका के 5 अंक हो गए और वो नेक्स्ट राउंड में पहुंच गई. भारत, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.
भारत ग्रुप A में 6 अंकों के साथ टॉप पर है. इंडिया ने अपने तीनों मैच जीते हैं. अमेरिका 5 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान 2 अंकों के साथ तीसरे और कनाडा चौथे और आयरलैंड पांचवें नंबर पर है. मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड की शुरुआत में पाक टीम को अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में हार मिली थी. टेक्सस के डलास स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बाबर की सेना ने अमेरिका को 160 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे विपक्षी टीम ने 159 रन बनाकर टाई कर दिया. फिर सुपर ओवर के मुकाबले में पाकिस्तान को 5 रनों से हरा दिया. वहीं दूसरे मैच में भारत ने 6 रनों से हरा दिया था.
T20 WC: विश्व कप में विराट कोहली के फ्लॉप होने की क्या है वजह, पिच, ओपनिंग, बॉलिंग या कुछ और?
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…