नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल इन दोनों प्रतिद्वंदी टीमों के बीच 12 फरवरी को महामुकाबला होगा। ये मैच एक न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। 12 फरवरी को होगी भारत-पाक भिड़ंत भारत और पाकिस्तान का आखिरी बार आमना-सामना टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हुआ […]
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल इन दोनों प्रतिद्वंदी टीमों के बीच 12 फरवरी को महामुकाबला होगा। ये मैच एक न्यूट्रल वेन्यू पर होगा।
भारत और पाकिस्तान का आखिरी बार आमना-सामना टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हुआ था। अब दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच 12 फरवरी को भिड़ंत होने जा रही है।
बता दें कि इस बार आईसीसी टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में होने वाला है। साउथ अफ्रीका की मेजबानी में होने वाल टी-20 के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।
गौरतलब है कि टी-20 महिला वर्ल्ड कप की शुरुआत 10 फरवरी से होने जा रहा है। टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दरअसल दोनों देशो को ग्रुप बी में जगह मिला है।
ग्रुप बी में भारत और पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडिज की टीमें मौजूद हैं। वहीं अगर ग्रुप ए की बात करें दो इसमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें मौजूद हैं।
IND vs NZ: भारत ने 2-1 से जीती टी-20 सीरीज, इन 3 खिलाड़ियों का योगदान रहा सबसे ज्यादा
IND vs NZ: रनों के लिहाज से भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, कप्तान हार्दिक ने भी रचा इतिहास