Advertisement
  • होम
  • खेल
  • द ग्रेट खली Pro Wrestling League 3 पर बोले-कुश्ती में WWE से बड़ा फोरम है प्रो रेसलिंग लीग

द ग्रेट खली Pro Wrestling League 3 पर बोले-कुश्ती में WWE से बड़ा फोरम है प्रो रेसलिंग लीग

डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिंग के वर्ल्ड चैंपियन द ग्रेट खली (दलीप सिंह राणा) प्रो रेसलिंग को प्रमोट करने के लिए अमेरिका से भारत आए हैं. दुनिया भर में WWE से अपनी अलग पहचान बना चुके खली 9 जनवरी से शुरू हो रही प्रो रेसलिंग सीजन 3 में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे. खली को प्रो रेसलिंग में देखकर यकीनन भारतीय रेसलर भी उत्साहित हैं. इस बीच खली ने इंडिया न्यूज से प्रो रेसलिंग के भविष्य को लेकर खास बातचीत की. खली ने प्रो रेसलिंग को लेकर इंडिया न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि प्रो रेसलिंग से हिंदुस्तान को बहुत फायदा होगा. इससे रेसलर के पैसा मिलेगा आएंगे तभी देश में अच्छे खिलाड़ी निकलकर सामने आएंगे.

Advertisement
The Great khali promoting Pro Wrestling League Season 3
  • January 8, 2018 7:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिंग के वर्ल्ड चैंपियन द ग्रेट खली (दलीप सिंह राणा) प्रो रेसलिंग सीजन सीजन 3 को प्रमोट करने के लिए अमेरिका से भारत आए हैं. दुनिया भर में WWE से अपनी अलग पहचान बना चुके खली 9 जनवरी से शुरू हो रही प्रो रेसलिंग सीजन 3 में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे. खली को प्रो रेसलिंग में देखकर यकीनन भारतीय रेसलर भी उत्साहित हैं. इस बीच खली ने इंडिया न्यूज से प्रो रेसलिंग के भविष्य को लेकर खास बातचीत की. खली ने प्रो रेसलिंग को लेकर इंडिया न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि प्रो रेसलिंग से हिंदुस्तान को बहुत फायदा होगा. इससे रेसलर को पैसा मिलेगा, तभी देश में अच्छे खिलाड़ी निकलकर सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि रेसलर और स्पोर्ट्स पर्सन बहुत भोला होता है.

खली ने आगे कहा कि कहा कि वही स्पोर्ट्स कामयाब होता है जो प्रोफेशनल होता है. मैं वीर मराठा को अकेले प्रमोट नहीं कर रहा हूं, बल्कि पूरे देश को प्रमोट कर रहा हूं, मुझे खुशी होगी कि मेरे प्रमोट करने से देश को मेडल मिल पाए तो. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूडब्ल्यूई और रेसलिंग थोड़ा बहुत अलग है, लेकिन ज्यादा अलग नहीं है. क्रिकेट की कामयाबी के बारे में खली ने कहा कि क्रिकेट का खेल इसलिए कामयाब है क्योंकि उन्हें पैसा मिलता है एक दिन टीवी पर मत दिखाओ, तो पैसा नहीं मिलेगा सब मिट्टी हो जाएगा. खली ने अपने फैंस से कहा कि टाइम से डाइट खाओ, प्रो रेसलिंग उभरता हुआ खेल है आने वाले समय में प्रो रेसलिंग और भी रोमांचक हो जाएगी. वहीं इससे पहले मीडिया को संबोधित करते हुए खली ने कहा कि कुश्ती में WWE से बड़ा फोररम प्रो रेसलिंग है.

बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से होगी. लीग के लिए सभी टीमें अपने अपने पहलावन तैयार कर चुकी है. इन खिलाड़ियों की नीलामी भी पहले ही की जा चुकी है. इस लीग में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान , वीर मराठा, यूपी दंगलऔर हरियाणा हैमर्स की टीम शामिल है. 

भारत में कुश्ती की दशा सुधारने की दिशा में PWL एक शानदार प्रयास: सुशील कुमार

प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3: खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे PWL 3 का उद्घाटन, लीग के पहले दिन दमखम दिखाएंगे सुशील कुमार

Tags

Advertisement