नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सीजन-11 में नए कप्तान की तलाश में जुटी है. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी तरफ से सुझाव दिया है. सौरव गांगुली का मानना है कि रॉबिन उथप्पा कप्तानी के लिए अच्छा चयन हो सकते हैं. साथ ही गांगुली ने दिनेश कार्तिक को भी विकल्प के रूप में माना है. बता दें कि रॉबिन उथप्पा खुद भी कप्तानी संभालने की इच्छा जता चुके हैं. उथप्पा ने कहा था कि मैं खुद को सम्मानित महसूस करूंगा अगर मुझे ये मौके मिले. रॉबिन उथप्पा के लिए कोलकाता ने 6.40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. वहीं दिनेश कार्तिक को 7.40 करोड़ रुपये में अपने साथ टीम में शामिल किया है. पूर्व सफल कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि रॉबिन उथप्पा के अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम की का कप्तान बनाना सही फैसला होगा. गांगुली ने कहा कि वो टीम के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं और उन्हें टीम का माहौल अच्छी तरह से परिचित हैं.
कोलकाता को दो बार खिताब दिलाने वाले कप्तान गौतम गंभीर की अपनी घरेलू टीम दिल्ली डेयरडेविल्स में वापसी हुई है. दिल्ली की टीम ने गौतम गंभीर के लिए 2.8 करोड़ रुपये की कीमत अदा करके टीम में शामिल किया है. गौतम गंभीर की गैरमोजूदगी में कोलकाता नाइट राइर्स नए कप्तान की तलाश में जुटा है. साथ ही कई नामों पर विचार किया जा रहा है. केकेआर की कप्तानी को लेकर टीम क्रिस लीन ने अपनी दिलचस्पी दिखाई थी. उन्होंने कहा था कि अगर मुझे मौका मिला तो मैं ये जिम्मेदारी निभाने को तैयार हूं. फिलहला क्रिस लीन चोटिल हैं और वो पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं खेल पा रहे हैं. वैसे मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि आइपीएल तक क्रिस लीन ठीक हो जाएंगे.
IPL 2018: आईसीसी के लिए IPL के शेड्यूल में बदलाव नहीं करेगा बीसीसीआई, निवेदन ठुकराया
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…