इंग्लैंड को विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान ने क्रिकेट से लिया संन्यास

नई दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी इयोन मॉर्गन ने क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. इयोन मॉर्गने के नेतृत्व में साल 2019 में विश्व कप इंग्लैंड ने जीता था. इयोन मॉर्गन पिछले साल जून में क्रिकेट से रिटायर हुए थे. उन्होंने अपने […]

Advertisement
इंग्लैंड को विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान ने क्रिकेट से लिया संन्यास

Vivek Kumar Roy

  • February 13, 2023 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी इयोन मॉर्गन ने क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. इयोन मॉर्गने के नेतृत्व में साल 2019 में विश्व कप इंग्लैंड ने जीता था. इयोन मॉर्गन पिछले साल जून में क्रिकेट से रिटायर हुए थे. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 10858 रन बनाए है. जिसमें 16 शतक और 64 अर्धशतक शामिल है. इयोन मॉर्गन के नाम कई रिकॉर्ड है.

ट्विटर पर दी जानकारी

इयोन मॉर्गन ने ट्विटर पर लिखा कि मैं गर्व के साथ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं. काफी सोचने के बाद मुझे लगा कि अब खेल से दूर होने का यही सही समय है. इस खेल ने मुझे काफी कुछ दिया.

इयोन मॉर्गन ने कहा कि हर खिलाड़ी की तरह मेरे भी करियर में उतार-चढ़ाव आए लेकिन मेरे परिवार और साथी खिलाड़ियों ने भरपूर सहयोग दिया. मैं अपनी पत्नी, अपने परिवार और साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद कहना चाहता हूं. मेरे परिवार और खिलाड़ियों ने पर्दे के पीछे रहते हुए न केवल मुझे खिलाड़ी बनाया बल्कि एक अच्छा इंसान बनाया जो मैं आज आपके सामने हूं.

क्रिकेट से जुड़े रहेंगे मॉर्गन

इयोन मॉर्गन भले ही क्रिकेटे से संन्यास ले लिया है लेकिन वह इस खेल से जुड़े रहेंगे. उन्होंने अंत में कहा कि मैं अपने प्लेइंग करियर पर विराम लगा रहा हूं. मैं कमेंटेटर और कोच के रूप में अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी सीरीज के साथ काम करूंगा. इयोन मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए 126 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें उन्होंने 76 जीते है. उनकी जीत का प्रितशत 65.25 रहा.

इयोन मॉर्गन 248 एकदिवसीय मैचों में 7701 रन बनाए है जिसमें 14 शतक और 47 अर्धशतक शामिल है. वहीं 16 टेस्ट मैचों में 700 रन बनाए है, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. इयोन मॉर्गन ने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. 83 आईपीएल मैच में 1405 रन बनाए है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement