Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs ENG: विराट कोहली की जगह टेस्ट सीरीज में जानें किसको मिलेगा हैदराबाद में टीम से जुड़ने का मौका

IND vs ENG: विराट कोहली की जगह टेस्ट सीरीज में जानें किसको मिलेगा हैदराबाद में टीम से जुड़ने का मौका

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज गुरुवार 25 जनवरी से शुरू हो रही है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली सीरीज के पहले दो मैचों में नहीं खेलेंगे. उन्होंने निजी कारणों से अपना […]

Advertisement
IND vs ENG: विराट कोहली की जगह टेस्ट सीरीज में जानें किसको मिलेगा हैदराबाद में टीम से जुड़ने का मौका
  • January 24, 2024 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज गुरुवार 25 जनवरी से शुरू हो रही है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली सीरीज के पहले दो मैचों में नहीं खेलेंगे. उन्होंने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है.

बता दें कि उनकी जगह मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है, और बीसीसीआई ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. वो भारतीय टीम में शामिल हो गए हैं, और रजत रणजी ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य हैं. वो चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी करते हैं. साथ ही उन्होंने अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत के पहले अनौपचारिक टेस्ट में 151 रन बनाए है. साथ ही इससे पहले पाटीदार ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच में 111 रन बनाए थे.

जानें किसको मिलेगा हैदराबाद में टीम से जुड़ने का मौकाIndia England 1st Test Hyderabad IND Vs ENG Playing 11 Here Know Latest  Sports News | IND Vs ENG: विराट कोहली की जगह किसे मिलेगा मौका? हैदराबाद  टेस्ट के लिए ऐसी हो

बता दें कि पाटीदार ने पहले श्रेणी क्रिकेट में 45.97 की औसत से 4000 रन बनाए हैं, और रजत ने 12 शतक भी लगाए. दरअसल मध्य प्रदेश को रणजी चैंपियन बनाने में उन्होंने मुख्य कियदार निभाया था. हालांकि रजत ने 2021-22 सीजन में 9 पारियों में 82.25 की औसत से 658 रन बनाए, और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर थे. साथ ही रजत ने मुंबई के खिलाफ फाइनल में मैच जिताने वाला शतक भी लगाया था, फिर पाटीदार एड़ी की चोट के कारण लगभग 9 महीने तक बाहर रहे है, और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी, लेकिन पिछले साल दिसंबर में रजत ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर अपना वनडे डेब्यू किया था.

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा की “विराट कोहली ने निजी कारणों से बीसीसीआई से इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली टेस्ट सीरीज के पहले 2 टेस्ट से हटने का अनुरोध किया है”. बता दें कि विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं से बात की, और उन्होंने जोर देकर कहा कि अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है,

IND vs ENG Virat Kohli has left for Hyderabad for the First Test against  England video surfaced - IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए  हैदराबाद रवाना हुए विराटलेकिन उनकी व्यक्तिगत परिस्थितियों के लिए उनकी अधिकतम उपस्थिति और ध्यान की आवश्यकता है और बोर्ड ने आगे कहा, बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करता है, टीम के बोर्ड और प्रबंधन ने स्टार बल्लेबाज के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है और उन्हें विश्वास है कि टीम के बाकी खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में सराहनीय प्रदर्शन कर सकते हैं. बता दें कि बीसीसीआई ने मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध किया है कि वो इस दौरान विराट कोहली की निजता का सम्मान करें और उनके व्यक्तिगत कारणों में कोई अटकलें न लगाएं.

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने साइन की ‘ब्लफ’, जानें इसकी शूटिंग होगी कब शुरू

Advertisement