भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कल से शुरू, यहां देखकर मैच का लें आनंद

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच कल (19 सितंबर) से चेन्नई में खेला जाएगा. दोनों टीमें पिछले एक हफ्ते से इस मैच की तैयारी में जुटी हुई हैं. भारत- बांग्लादेश के बीच यह टेस्ट मैच चेन्नई के (MA चिदंबरम स्टेडियम) में खेला जाएगा. चेन्नई के MA चिदम्बरम स्टेडियम में कुल 9 पिचें हैं. इनमें से 3 पिचें मुंबई से लाई गई लाल मिट्टी से बनी हैं. ये पहला टेस्ट मैच लाल मिट्टी की पिच पर ही खेला जाएगा. चेन्नई में स्पिनरों का बोलबाला है. यहां स्पिनरों को काफी टर्न मिलता है.

यहां देखें मैच

फैंस के लिए एक बुरी खबर भी है. भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है. एक्यूवेदर के मुताबिक, पहले दिन यानी गुरुवार को चेन्नई में बारिश की 40 फीसदी संभावना है. तीसरे दिन भी बारिश की उम्मीद है. भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टेस्ट का टिकट नहीं मिला तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. मैच बैग को आप टीवी या मोबाइल पर आसानी से देख सकते हैं. यह टेस्ट मैच टीवी पर Viacom 18 नेटवर्क पर आ रहा है. इस मैच को आप स्पोर्ट्स 18 के चैनल 1 और चैनल 2 पर देख सकते हैं. इस मैच को मोबाइल पर Jio सिनेमा पर भी देख सकते हैं.

इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

1. रोहित शर्मा (कप्तान) और विराट कोहली

2. यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

3. शुभमन गिल और केएल राहुल

4. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन

5. कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

1. शादमान इस्लाम और जाकिर हसन

2. नजमुल हुसैन शांतो और मोमिनुल हक

3. शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम

4. लिटन दास और मेहंदी हसन मेराज

5. तैजुल इस्लाम, नाहिद राणा और हसन महमूद/तस्कीन अहमद.

Also read…

इस टॉप एक्ट्रेस ने शादीशुदा डायरेक्टर से बनाए संबंध, बिन ब्याही मां बनने पर अबॉर्शन के लिए मांगे 75 लाख

Tags

ind vs ban 1st testIndia Vs Bangladeshindia vs bangladesh testinkhabarinkhabar latest newsNahid RanaNajmul Hossain ShantoRohit Sharmatoday inkhabar hindi newsVirat Kohli
विज्ञापन