नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरूआत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 28 सितबंर यानि कल खेला जाएगा। वर्ल्ड पक से ठीक पहले इस महत्वपूर्ण श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड तय हो चुका है।

टीम स्क्वाड में हुए जरूरी बदलाव

हाल ही मे वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात देकर भारतीय टीम के खिलाड़ियों का मनोबल काफी मजबूत हुआ है। अब 16 अक्टूबर से शुरु होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से भारत को सिर्फ तीन टी-20 मैच खेलने हैं, जो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ है। भारत इस सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है और चयनकर्ताओं ने टीम स्क्वाड में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं।

इस प्लेयर की खुली किस्मत

बता दें कि मात्र कुछ ही हफ्तों में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों को देखते हुए भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को साउथ अफ्रीका सीरीज से आराम दिया गया है। इस श्रृंखला में उनकी जगह ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में ये खिलाड़ी अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलता दिख सकता है। साउथ अफ्रीका के पहले शाहबाज को जिम्बाब्वे दौरे के लिए वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया गया था।

भारत का टी-20 कार्यक्रम

पहला टी-20 – ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरूवनंतपुरम- 28 सितंबर

दूसरा टी-20 – बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी- 2 अक्टूबर

तीसरा टी-20 – होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर- 4 अक्टूबर

भारत का वनडे कार्यक्रम

पहला वनडे मैच – इकाना स्टेडियम लखनऊ – 6 अक्टूबर

दूसरा वनडे मैच – जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम – 9 अक्टूबर

तीसरा वनडे मैच – अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली – 11 अक्टूबर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह मो. शमी, हर्षल पटेल।

Team India: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हुआ ये घातक खिलाड़ी

ICC T20 Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने से रैंकिंग में बड़ा बदलाव, नंबर 1 पर भारत