नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका की टीमें अब वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच आज यानी शुक्रवार (02 अगस्त) को खेला जाएगा. दोनों के बीच यह भिड़ंत कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगी. इस मैच के जरिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर और स्टार खिलाड़ियों की टीम में वापसी होगी. तो आइए जानते हैं वनडे सीरीज का पहला मैच आप कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे।
कब और कहां खेला जाएगा मैच
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज यानी शुक्रवार (2 अगस्त) को खेला जाएगा. मैच दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के तीनों मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.
यहां देखें फ्री में मैच
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज के पहले मैच का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए टीवी पर सीधा ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव ऐप के जरिए की जाएगी. हालाँकि, यदि आप Jio उपयोगकर्ता हैं, तो आप Jio TV पर मुफ्त में मैच देख सकते हैं.
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल ,हर्षित राणा.
Also read…
PV Sindhu: मुझे अपनी गलतियों पर….. PV सिंधु बिना मेडल जीते ओलंपिक से हुई बाहर