IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 18वें सीजन का आज से आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले सीजन के फाइनल में कोलकाता और हैदराबाद की टीम पहुंची थी। इसमें कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार IPL का खिताब जीता था। वहीं बेंगलुरु को अभी तक अपने पहले खिताब की तलाश है।

हेड टू हेड में किसने मारी बाजी

हेड टू हेड में कोलकाता बेंगलुरु से आगे है। दोनों के बीच आईपीएल में अब तक 35 मैच खेले गए हैं। इनमें से 21 में कोलकाता और 14 में बेंगलुरु ने जीत हासिल की है। ईडन गार्डन्स में दोनों टीमें 12 बार भिड़ी हैं, जिसमें 8 बार केकेआर और सिर्फ 4 बार आरसीबी को जीत मिली है।

कोलकाता के टॉप प्लेयर्स

श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद कोलकाता की कमान अनुभवी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। ऑलराउंडरों में आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह और वेंकटेश अय्यर शामिल हैं। टीम में वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा जैसे बेहतरीन गेंदबाज भी हैं।

RCB के पास मैच विनर गेंदबाज

आईपीएल में बेंगलुरु को अक्सर अपने गेंदबाजों से जूझना पड़ा है, लेकिन इस सीजन के लिए टीम ने जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे मैच विनर खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। हालांकि टीम में मैच विनर स्पिनर की कमी है, लेकिन क्रुणाल पांड्या टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर हैं। फ्रेंचाइजी ने रजत पाटीदार को आईपीएल 2025 के लिए कप्तान नियुक्त किया है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी/मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल और सुयश शर्मा।

कहां देख सकते हैं मैच

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी। वहीं, टीवी पर प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 चैनलों पर भी किया जाएगा।

संसद में गरजे अमित शाह, आतंकी दिखेंगे तो हम माथे पर गोली मारेंगे!