इंदौर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैच की सीरीज चल रही है. भारत ने शुरू के 2 मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च यानि आज से शुरू हुआ. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 47 रन की बढ़त बना ली […]
इंदौर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैच की सीरीज चल रही है. भारत ने शुरू के 2 मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च यानि आज से शुरू हुआ. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 47 रन की बढ़त बना ली है.
टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारत के बल्लेबाज ज्यादा देर तक खेल नहीं पाए और पूरी टीम 109 रन पर आलऑउट हो गई. भारत की तरफ से सबसे अधिक रन पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बनाया. कोहली 22 रन बनाकर ऑफ स्पिनर मर्फी का शिकार हुए. केएल राहुल की जगह टीम में शामिल हुए शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 21 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान रोहित शर्मा 12 और श्रीकर भरत 17 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम पहली पारी में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया स्पिनरों के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिया. अपना दूसरा मैच खेल रहे मैथ्यू कुहनमैन ने 5 विकेट लिए. वहीं लायन ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया.
ऑस्ट्रेलिया टीम ने शानदार शुरूआत करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए थे और 47 रन की लीड ले ली है. उस्मान ख्वाजा ने 147 गेंद पर 60 रन की शानदार पारी खेली.वहीं लाबुशेन 31 रन बनाकर जडेजा का शिकार हुए. कप्तान स्टीव स्मीथ 26 रन बनाए. ग्रीन और पीटर हैन्डकॉम्ब 6 और 7 रन बनाकर खेल रहे है. भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 63 रन देकर 4 विकेट लिए.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद