Emerging Asia Cup 2023: फाइनल मुकाबले में भारत -A और पाकिस्तान-A के बीच होगी भिड़ंत

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सेमीफइनल में करारी मात देकर अपनी जगह फाइनल में पक्की कर ली हैं। यश धुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 211 रन ही बना पायी। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज़यादा रन टीम के कप्तान यश धुल ने बनाएं यश धुल 85 […]

Advertisement
Emerging Asia Cup 2023: फाइनल मुकाबले में भारत -A और पाकिस्तान-A  के बीच होगी भिड़ंत

SAURABH CHATURVEDI

  • July 22, 2023 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सेमीफइनल में करारी मात देकर अपनी जगह फाइनल में पक्की कर ली हैं। यश धुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 211 रन ही बना पायी। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज़यादा रन टीम के कप्तान यश धुल ने बनाएं यश धुल 85 गेंदो में शानदार 66 रन की पारी खेली और टीम इंडिया के गेंदबाज़ो की तरफ से घातक गेंदबाजी की गई जिसमें सबसे शानदार गेंदबाजी भारतीय गेंदबाज़ निशांत सिंधु ने की उन्होंने शानदार 5 चटकाए जिसके कारण सेमीफइनल में इंडिया ने बांग्लादेश को 51 रनों से आसानी से हरा दिया । जबकि दूसरी तरफ सेमीफइनल -1 में पाकिस्तान ने श्रीलंका को आसानी से 60 रनों से शिकस्त दे दी और फाइनल में जगह बना ली हैं।

दोबारा होगा दोनों का आमना- सामना।

इंडिया बनाम पाकिस्तान के फाइनल मुकाबलें से पहले ग्रुप स्टेज में एक मुलाबला पहले भी हो चुका हैं उस मैच में भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज साई सुदर्शन की शानदार 104 रनों की बदौलत भारत की टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेटों से मात दी थी। परन्तु अब क्रिकेट फैंस की नज़रे इंडिया और पाकिस्तान के बीच फाइनल के मुकाबले पर टिकी हैं। अगर पाकिस्तान की बात करें तो उसने इंडिया से करारी हार के बाद श्रीलंका को सेमीफइनल में हराया हैं। इस सेमीफइनल मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 323 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। परन्तु इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 45.4 ओवर में केवल 262 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गयी.

क्या फाइनल जीत पायेगी टीम इंडिया ?

अगर इमर्जिंग एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के सफर की बात करे तो अभी तक टीम इंडिया कुल 4 मुकाबले खेली हैं। जिसमें इंडिया ने सभी के सभी मैच जीते हैं। मतलब यह हैं अब तक तो टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी है। लेकिन यह देखना होगा कि ये सिलसिला जारी रहेगा या नहीं ? पाकिस्तान ने अपने ग्रुप- बी में 3 मुकाबले खेले जिसमें से 2 जीते और एक में भारत से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद पाकिस्तान ने श्रीलंका को सेमीफइनल में बुरी तरह हराया। अब पाकिस्तान और इंडिया के बीच की कड़ी टक्कर कल यानी 23 जुलाई को श्रीलंका के कोलंबो में देखने को मिलेगी।

Advertisement