नई दिल्ली। आज मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच दोपहर 1.30 बजे शुरु होगा और टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 उछाला जाएगा। आइए जानते हैं कि मेलबर्न की वेदर और पिच रिपोर्ट क्या रहने वाली है।
अगर बात मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच की करें तो ये गेंदबाजों के लिए काफी मददगार होने वाली है। हालांकि बारिश भी आज के मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। अगर ऐसा होता है तो बैटिंग करना यहां पर चैलेंजिंग हो सकती है। यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। इसके अलावा मेलबर्न में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 175 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करना चाहेगी, जिससे लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम पर दबाव पैदा किया जा सकता है।
बता दें कि एमसीजी में आज के दिन बारिश होने की पूरी संभावना है। पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मुकाबले को बारिश से परेशानी उठानी पड़ सकती है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार यहां पर बारिश होने की 80-90 प्रतिशत संभावना है। अगर 10 ओवर से कम का खेल होता है तो इसके लिए रिजर्व डे रखा गया है और 10 ओवर से अधिक का ओवर हो जाता है तो मैच का निर्णय डकवर्थ लुइस नियम से निकलेगा।
अगर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुई पिछली द्विपक्षीय श्रृखंला के 7 मैचों को जोड़ दिया जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 28 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इन 28 मुकाबलों में 18 मैचों का नतीजा इंग्लैंड के पक्ष में तो वहीं 9 मैचों का नतीजा पाकिस्तान के पक्ष में रहा है। जबकि 1 टी-20 मुकाबला बेनतीजा रहा है।
‘IPL आने की वजह से भारत नहीं जीता टी-20 वर्ल्ड कप’- शोएब मलिक
Sachin Tendulkar: सचिन ने बताया भारत क्यों हारी सेमीफाइनल मुकाबला
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…