नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर विवाद जारी है. इस चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. मगर पेंच इस बात पर फंस रहा है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से साफ मना कर रही है. मना करने के बाद हाइब्रिड मॉडल को लेकर बात सामने आई थी, परतुं उसमें पाकिस्तान की ओर से कई शर्तें रखी गई. तो चलिए जानते है आखिर किस दिन चैंपियंस ट्रॉफी का विवाद सुलझेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कल यानि 5 दिसंबर को आईसीसी की बैठक होगी. इस बैठक में आईसीसी. बीसीसीआई और पीसीबी दोनों शामिल होंगे. इस बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के विवाद पर अंतिम फैसला आ सकता है. बता दें इससे पहले 29 नवंबर को भी बैठक हुई थी इसमें कोई फैसला नहीं हो सका था. रिपोर्ट्स के अनुसार पिछली बैठक केवल 15 मिनट तक ही चली थी.
कथित तौर पर, हाइब्रिड मॉडल को लेकर पाकिस्तान की ओर से कुछ शर्तें रखी गई थीं. जिनमें एक शर्तें ये है कि भविष्य में आईसीसी के आयोजनों में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दुबई में आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही पाकिस्तान बोर्ड की तरफ से राजस्व हिस्सेदारी में बढ़ोत्तरी की मांग की गई थी. हालांकि, इन सब बातों को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है.
विवाद के वजह से चैपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल में देरी हो रही है. ये टूर्नामेंट फरवरी से मार्च के बीच खेला जाना है. कहा जा रहा था कि आईसीसी नवंबर में आधिकारिक कार्यक्रम की घोषणा कर देगा, मगर ऐसा नहीं हो सका. भारत के मना करने के कारण टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी करने में देरी हो रही है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विवाद सुलझने के बाद आईसीसी कब शेड्यूल जारी करता है.
ये भी पढ़े: अफगानिस्तान ने भेजा संदेश भारत साथ दे तो पाकिस्तान की औकात बता देंगे!
Winter: सर्दी का मौसम है तो ऐसे में बच्चों से लेकर बूढों तक की परेशानी…
नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले…
बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए आवाज उठाने मुस्लिम महिलाएं सड़क पर उतर आईं और विरोध प्रदर्शन…
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त…
सीनियर जेल सुपरिेटेंडेंट पीपी सिंह ने इसे लेकर सफाई देते हुए कहा कि हमें ऐसे…
अदालत में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को भड़की हिंसा, आगजनी और फायरिंग…