IND vs SA 1st ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में इस घातक खिलाड़ी के एंट्री, कोहली को मानता है आदर्श

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को शिखर धवन की कप्तानी में आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला वनडे मुकाबला खेलना है। इस मैच में भारत के एक स्टार प्लेयर को डेब्यू का मौका मिल सकता है। पहले वनडे में ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू आईपीएल के 2022 संस्करण में युवा […]

Advertisement
IND vs SA 1st ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में इस घातक खिलाड़ी के एंट्री, कोहली को मानता है आदर्श

SAURABH CHATURVEDI

  • October 6, 2022 9:54 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को शिखर धवन की कप्तानी में आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला वनडे मुकाबला खेलना है। इस मैच में भारत के एक स्टार प्लेयर को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

पहले वनडे में ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू

आईपीएल के 2022 संस्करण में युवा क्रिकेट रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। उनके प्रदर्शन को देखते हुए पाटीदार को ये श्रृंखला खेलने वाली टीम से जोड़ा गया है। उन्होंने अपनी क्लासिंग बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था। ये खिलाड़ी आतिशी पारी खेलने में माहिर है।

कोहली और डिविलियर्स को बताया आदर्श

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक वीडियों शेयर किया था, जिसमें रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने कहा था कि, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स मेरे आदर्श हैं। ये दोनो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। बता दें कि विराट कोहली और रजत पाटीदार दोनों आईपीएल में आरसीबी की टीम से खेलते हैं।

1.30 बजे शुरू होगा पहला मुकाबला

हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम की निगाहें इतने ही मैचों की वनडे श्रृंखला जीतने पर होगी। अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कप्तामी भारत अपना पहला वनडे मुकाबला 6 अक्टूबर यानि आज खेलेगा। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा, टॉस के लिए सिक्का मैच शुरू होने से ठीक आधा घंटा पहले यानि 1.00 बजे उछाला जाएगा। वनडे श्रृंखला में कई नए चेहरे खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम स्क्वॉड

भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैसमन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज , शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, मुकेश कुमार और आवेश खान ।

T-20 World Cup: करोड़ों उम्मीदों के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई रोहित सेना, 11 साल बाद भारत जीतेगा वर्ल्ड कप!

IND vs SA 1st ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला आज, शिखर धवन होंगे कप्तान

Advertisement