नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला आज खेला जा रहा है। ये मैच क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। कीवी कप्तान केन विलियमसन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। न्यूजीलैंड को […]
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला आज खेला जा रहा है। ये मैच क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। कीवी कप्तान केन विलियमसन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 47.3 ओवर की बल्लेबाजी कर सकी। इस दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने स्कोरबोर्ड पर 219 रन लगाए और कीवियों को जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य दिया। वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए, उन्होंने 64 गेंदों पर 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का निकला।
सुंदर के अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ही ठीक-ठाक बल्लेबाजी कर पाए। उन्होंने 59 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली और 1 रन से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से एडम और मिचेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथो में सौंपी गई है। श्रृंखला के पहले दो मुकाबले में धवन ने बेहतरीन गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम में शामिल नहीं किया। वहीं तीसरे मुकाबले में भी धवन पुराने प्लेइंग-11 के साथ क्रीज पर उतरे हैं, ऐसे में इस गेंदबाज को इस दौरे पर एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला।
IND vs NZ: तीसरा वनडे मुकाबला आज, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला
Roger Binny: बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही रोजर बिन्नी को मिला नोटिस, जानिए क्या आरोप लगा?