नई दिल्ली: इन दिनों आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का उत्साह चरम पर है, इसी बीच आईपीएल 2025 के शुरू होने की तारीख सामने आ गई है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन सीजन की तारीखें सामने आ गई हैं. 2025 सीजन 14 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा, अगला सीजन 15 मार्च को शुरू होगा और फाइनल 31 मई को खेला जाएगा. इसके अलावा आईपीएल 2027 की तारीख भी सामने आ गई है, जो मार्च से शुरू होगा 14 और 30 मई तक जारी रहेगा. ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी फ्रेंचाइजियों को ईमेल के जरिए अगले 3 सीजन की शुरुआत की तारीखों की जानकारी दे दी गई है. इन तारीखों पर जल्द ही आधिकारिक पुष्टि की जा सकती है.
पिछले तीन सीजन की तरह आईपीएल 2025 सीजन में भी कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इससे अगले सीजन में मैचों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी. आईपीएल 2026 में 84 मैच होंगे और 2027 सीज़न में मैचों की संख्या 94 तक बढ़ाई जा सकती है. मैचों की संख्या में बढ़ोतरी का कारण मीडिया अधिकार हो सकते हैं. अगर आईपीएल 2024 को याद करें तो यह टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू होकर 26 मई तक चला था, जिसके फाइनल में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था.
आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी के लिए यह अच्छी खबर है कि आईसीसी के लगभग सभी पूर्ण सदस्य देशों ने अपने खिलाड़ियों को अगले तीन सीज़न के लिए आईपीएल में खेलने की अनुमति दे दी है. आपको बता दें कि 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने नई रूल बुक जारी की थी. इसके तहत अगर कोई विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं बनता है तो वह अगले दो सीजन नहीं खेल पाएगा. वहीं, अगर कोई विदेशी खिलाड़ी नीलामी में खरीदे जाने के बाद अपना नाम वापस ले लेता है तो उस पर दो साल का प्रतिबंध लगने का प्रावधान है.
Also read…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…