KL Rahul: केएल राहुल और टीम के ऑनर संजीव गोयनका का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दावा किया जा रहा था कि हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद टीम के ऑनर गोयनका ने राहुल से काफी गलत तरीके से बात की थी। जिसपर अब लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच लांस क्लूजनर ने कप्तान […]
KL Rahul: केएल राहुल और टीम के ऑनर संजीव गोयनका का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दावा किया जा रहा था कि हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद टीम के ऑनर गोयनका ने राहुल से काफी गलत तरीके से बात की थी। जिसपर अब लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच लांस क्लूजनर ने कप्तान केएल राहुल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। लेकिन इस पर क्लूजनर ने अलग ही बात कही है। उनका कहना है कि यह दो क्रिकेट लवर्स के बीच की आम बात थी। साथ ही उन्होंने राहुल की कप्तानी पर भी बात कही।
एक मीडिया संस्थान की खबर के अनुसार क्लूजनर ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि यह दो क्रिकेट प्रेमियों के आपस की बात थी। हम लोग ठोस किस्म की बातचीत करना पसंद करते हैं। मुझे इसमें किसी तरह की कोई समस्या नहीं दिख रही है। इस तरह की बातचीत से ही टीम बेहतर होती है। हमारे लिए यह किसी भी तरह से कोई बड़ी बात नहीं है। राहुल अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछले कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन भी किया है।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने एक मैच में लखनऊ को बुरी तरह से शिकस्त दी थी। टीम की इस तरह की हार के बाद गोयनका कप्तान केएल राहुल पर गुस्सा करते हुए दिखे थे। यही कारण हैं कि गोयनका को सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल किया गया था। इस घटना के बाद यह भी खबर चल रही थी कि राहुल टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं। हालांकि अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ। सबसे अहम बात तो यह भी है कि राहुल ने इस मामले पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
यह भी पढ़े-
राहुल द्रविड़ की विदाई तय! BCCI ने टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए मांगे आवेदन