WPL 2023 : भारतीय महिला टीम की कप्तान बनी मुंबई इंडियंस की कप्तान

मुंबई : विमेंस प्रीमयर लीग 4 मार्च से शुरू हो रहा है. सभी टीम अभ्यास करना शुरू कर दिया है. अब धीरे-धीरे टीमों ने अपने कप्तान का ऐलान भी करना शुरू कर दिया है. मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमयर लीग के लिए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. वहीं भारतीय […]

Advertisement
WPL 2023 : भारतीय महिला टीम की कप्तान बनी मुंबई इंडियंस की कप्तान

Vivek Kumar Roy

  • March 1, 2023 8:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : विमेंस प्रीमयर लीग 4 मार्च से शुरू हो रहा है. सभी टीम अभ्यास करना शुरू कर दिया है. अब धीरे-धीरे टीमों ने अपने कप्तान का ऐलान भी करना शुरू कर दिया है. मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमयर लीग के लिए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. वहीं भारतीय पुरूष टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करते है. अभी हाल में खत्म हुए टी-20 विश्व कप में हरमन के कप्तानी में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में भारतीय टीम को 5 रन से हरा दिया था.

हरमनप्रीत के पास काफी अनुभव

भारतीय महिला टीम कि कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास काफी अनुभव है. वे भारत के लिए 3 टेस्ट, 124 एकदिवसीय मैच और 150 से अधिक टी-20 मैच खेल चुकी है. मुंबई इंडियंस की टीम में हरमन के अलावा इंग्लैंड की नताली सीवर और न्यूजीलैंड की अमेलिया केर भी है. मुंबई इंडियंस ने अनुभव को वरीयता देते हुए उनको ये जिम्मेदार सौंपी है. हरमनप्रीत कौर ने 20 साल की उम्र में डेब्यू किया था और मार्च 2009 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. मुंबई इंडियस ने हरमनप्रीत कौर 1.8 करोड़ में खरीदा है. इनको अजुर्न अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

नीता अंबानी ने हरमन की तारीफ की

मुंबई इंडियस की मालकिन और मुकेश अंबानी की नीता अंबानी ने हरमनप्रीत कौर के नियुक्ति की घोषणा की. नीता अंबानी ने कहा कि हम मुंबई इंडियंस की पहली भारतीय महिला टीम की कप्तान के रुप में हरमनप्रीत कौर को पाकर काफी खुश है. मुझे पूरा यकीन है कि हरमनप्रीत कौर कोच चार्लोट एडवर्ड्स और भारतीय टीम की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस को पहला खिताब दिलाएगी.

4 मार्च को मुंबई को पहला मैच

मुंबई इंडियंस का पहला मैच 4 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जाएंटस के खिलाफ होगा. मुंबई इंडियंस ने 5 खिलाड़ियों को एक करोड़ से अधिक में खरीदा है. मुंबई इंडियंस टीम की सबसे महंगी खिलाड़ी इंग्लैंड की नताली सीवर है जिनको 3.2 करोड़ में खरीदा है.

Advertisement