भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से शुरू होगी WTC फाइनल की जंग, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

नई दिल्ली। आज से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताबी मुकाबला शुरू होगा. फाइनल पहुंचने वाली दोनों टीम- भारत और ऑस्ट्रेलिया आज इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर आमने-सामने होंगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा, जिसके लिए टॉस 2:30 बजे होगा. बता दें कि इंग्लैंड की सरजमीं पर पहली बार किसी टेस्ट मैच […]

Advertisement
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से शुरू होगी WTC फाइनल की जंग, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Vaibhav Mishra

  • June 7, 2023 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। आज से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताबी मुकाबला शुरू होगा. फाइनल पहुंचने वाली दोनों टीम- भारत और ऑस्ट्रेलिया आज इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर आमने-सामने होंगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा, जिसके लिए टॉस 2:30 बजे होगा. बता दें कि इंग्लैंड की सरजमीं पर पहली बार किसी टेस्ट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी.

दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी?

दोनों टीमों के बीच हेड टु हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 106 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया को 44 और भारत को 32 मुकाबलों में जीत मिली है. 29 मैच ड्रॉ और एक टाई रहा है. वहीं इंग्लैंड की सरजमीं की बात करें तो टीम इंडिया ने इंग्लैंड में अब तक 68 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे केवल 9 मैचों में जीत मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की धरती पर 176 मुकाबला खेला है, जिसमें सिर्फ 31% मुकाबलों में ही उसे हार मिली है.

मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

बता दें कि लंदन में स्थित द ओवल मैदान में जून महीने में कभी टेस्ट मुकाबला नहीं हुआ है. यहां के मौसम की बात करें तो टेस्ट के पहले 3 दिन तक बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन अगले दो दिन बारिश हो सकती है. बारिश की संभावना को देखते हुए टेस्ट में एक रिजर्व डे भी रखा गया है. मैच के पहले दिन यानी आज लंदन में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. जबकि तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

WTC Final: विराट कोहली रचेंगे इतिहास, ब्रैडमैन का तोड़ेंगे रिकॉर्ड

Team India: दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, टेस्ट क्रिकेट छोड़ सकते हैं हार्दिक पांड्या

Advertisement