नई दिल्ली। कल (16 अक्टूबर) से टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानि वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट का पहला मुकाबला हाल ही में एशिया कप की विजेता बनी श्रीलंका और नामिबिया के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम कर रही मेजबानी आईसीसी के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज […]
नई दिल्ली। कल (16 अक्टूबर) से टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानि वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट का पहला मुकाबला हाल ही में एशिया कप की विजेता बनी श्रीलंका और नामिबिया के बीच खेला जाएगा।
आईसीसी के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर यानि कल से होने जा रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन इस बार विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। आईसीसी द्वारा दिए गए अपने-अपने स्क्वॉड में बदलाव करने की समयसीमा खत्म हो चुकी है। डेडलाइन से ठीक पहले भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपने-अपने टीम स्क्वॉड में बदलाव किए हैं।
श्रीलंका बनाम नामिबिया मुकाबले से टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। बता दें कि कुल 16 टीमों में से 8 को सीधे तौर पर ग्रुप-12 के लिए क्वालिफाई किया गया है और बाकि की 4 टीमों को क्वालिफिकेशन के लिए इस टूर्नामेंट में जगह बनानी होगी। बात अगर टीम स्क्वॉड की करें तो आईसीसी ने इसमें बदलाव करने के लिए 9 अक्टूबर तक की समय सीमा निर्धारित की थी। वहीं सुपर-12 में सीधे जगह बनाने वाली टीमों के लिए यह सीमा 15 अक्टूबर तक की थी।
टीम स्क्वॉड में बदलाव करने के लिए दिए गए समय सीमा का फायदा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश को मिला है। इन्होंने अपने स्क्वॉड में ठीक पहले बदलाव किए हैं। बता दें कि भारतीय टीम में तेज गेंदाबाज मोहम्मद शमी की एंट्री हुई है। वहीं पाकिस्तान ने फखर जमां और बांग्लादेश सौम्य सरकार को टीम स्क्वॉड में शामिल किया है। अब डेडलाइन के खत्म होने के बाद सिर्फ आईसीसी के अनुमति से ही टीम स्क्वॉड में परिवर्तन किया जा सकता है।
World Cup: वर्ल्ड कप से बाहर होगा साउथ अफ्रीका, कुछ ऐसा बन रहा समीकरण