नई दिल्ली। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का 27वां मुकाबला आज खेला जाएगा। ये मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर होगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने की दृष्टि से ये मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड टीम का वर्ल्डकप में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, हालांकि एक मैच बारिश के कारण जरूर ड्रा खेलना पड़ा। न्यूजीलैंड ने अपने पहले मुकाबले में ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को एकतरफा हराया था। न्यूजीलैंड ने 2 में से 1 मुकाबला जीत कर, +4.450 रन रेट के साथ अपने ग्रुप में अभी टॉप पर बनी हुई है। न्यूजीलैंड के पास अभी 3 अंक हैं, अगर इस मैच को ये जीतते हैं तो सेमीफाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदार बन जाएंगे।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के पिच का बर्ताव हमेशा से बल्लेबाजी के अनुकूल रहा है। यहां पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को स्कोर बोर्ड पर कम से कम 180 का स्कोर खड़ा करना चाहिए। ऐसा करने पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम पर दबाव महसूस होगा। अगर बात पिच की करें तो यहां पर गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलेगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के अन्य ग्राउंड की अपेक्षा कम ही रहेगी। किसी भी पारी में शुरूआती पॉवरप्ले ओवर काफी महत्वपूर्ण होंगे, अगर बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी कर लेते हैं तो एक बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सकता है।
फिन एलेन, डिवॉन कॉनवे (विकेट कीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनेर, टिम साउथी, ल्योकी फर्ग्युसन, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट।
पाथुम निसंका, कुसाल मेंडिस (विकेट कीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वणिंदो हसारंगा, चमीका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशन और महीश तीक्षणा।
NZ vs SL: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मुकाबला आज, जानिए किसका पलड़ा भारी
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…