नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक रैली के दौरान सरेआम गोली मार दी गई। इस घटना ने सबके मन में एक सवाल खड़ा कर दिया है कि जिस देश में पीएम तक सुरक्षित नहीं है वहां कोई क्रिकेट टूर्नामेंट कैसे आयोजित कराया जा सकता है। पूर्व पीएम को गोली लगने के […]
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक रैली के दौरान सरेआम गोली मार दी गई। इस घटना ने सबके मन में एक सवाल खड़ा कर दिया है कि जिस देश में पीएम तक सुरक्षित नहीं है वहां कोई क्रिकेट टूर्नामेंट कैसे आयोजित कराया जा सकता है। पूर्व पीएम को गोली लगने के बाद से पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ है। एक रैली के दौरान इमरान को एक शख्स द्वारा गोली मारी गई। जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हुए इस घटना ने सबको हिला कर रख दिया है और इस देश में सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
बता दें कि पूर्व पीएम पर हुए इस हमले ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले के बाद से पूरी दुनिया को देश में सुरक्षित माहौल दिखाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन अब एक बार फिर उसकी किरकिरी हो गई है और देश में एशिया कप आयोजित करने पर बड़े सवाल खड़े कर दिए।
बता दें कि फायरिंग की ये घटना वजीराबाद के अल्लाहवाला चौक पर हुई। लॉन्ग मार्च के दौरान इमरान खान कंटेनर पर खड़े होकर लोगों को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान नावेद नामक शख्स ने खान पर गोलियां बरसा दी। गोली लगने के बाद इमरान को तुरंत बुलेटप्रूफ कार में लाहौर के अस्पताल ले जाया गया। वहीं, हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कहा जा रहा है कि हमलावर कंटेनर के नीचे था, इसी वजह से नेताओं को पैर में गोली लगी।