Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ashes 2017: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क का खेलना मुश्किल

Ashes 2017: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क का खेलना मुश्किल

6 दिसंबर से शुरू होने वाले एशेज सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल  स्टार्क का पैर में चोट के चलते खेलना मुश्किल नजर आ रह है. स्टार्क को पर्थ टेस्ट मैच के चौथे दिन चोट लगी थी. स्टार्क के साथी खिलाड़ी और बायें हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को लगता है कि मिचेल स्टार्क के चौथे टेस्ट में खेलनी की संभावना 50-50 प्रतिशत  है.

Advertisement
मिचेल स्टार्क
  • December 24, 2017 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मेलबर्न.ऑस्ट्रेलियाई टीम को 26 दिसंबर से शुरू होने वाले एशेज सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल  स्टार्क का पैर में चोट के चलते खेलना मुश्किल नजर आ रह है. स्टार्क को पर्थ टेस्ट मैच के चौथे दिन चोट लगी थी. स्टार्क के साथी खिलाड़ी और बायें हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को लगता है कि मिचेल स्टार्क के चौथे टेस्ट में खेलनी की संभावना 50-50 प्रतिशत  है. कमिंस ने कहा कि इस चोट पर ध्यान नहीं दिया तो यह बढ़ सकती है. कमिंस के मुताबिक चयनकर्ता और कप्तान अगले साल होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर स्टार्क को फिट देखना चाहते हैं.

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की शानादर बल्लेबाजी की वजह से आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पारी और 41 रन से जीत दर्ज की थी. इसके साथ ही मेजबान  टीम ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त  बना ली है.

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नहीं खेलना ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि सीरीज पर कब्जा जमा चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम का अब अगला लक्ष्य साल 2013-14 एशेज सीरीज के प्रदर्शन को दोहराकर इंग्लैंड टीम का 5-0 से क्लीन साफ करने पर होगी. वहीं इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर जोनी बेयरस्टो ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट में मात देकर कप्तान जो रूट के गुस्से को शांत करना चाहेगी. बेयरस्टो ने कहा कि कप्तान रूट बेहद दबाव में हैं और इंग्लैंड टीम इस दबाव को खत्म करने पर कड़ी मेहनत कर रही है.

India vs Sri lanka: श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम

India vs Sri Lanka: आखिरी टी-20 मुकाबला आज मुंबई में, होम ग्राउंड पर रोहित शर्मा मचा सकते हैं धमाल

https://youtu.be/KlFoW4bnwiY

https://youtu.be/x5G2WjFuBSA

Tags

Advertisement