नाथन लियोन ने मैच के दौरान एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे मैदान पर देखने वाले सभी लोग हैरान रह गए. लियोन मैच के 49वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और उन्होंने आते ही अपनी दूसरी ही गेंद पर मोइन अली को आउट कर दिया. लियोन के इस कैच को लेने के बाद उनकी सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर Nathan Lyon (नाथन लियोन) ने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच में मोईन अली का हवा में डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा, जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए. इस कैच को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई सुपमैन हवा में छलांग लगा रहा है. लियोन के इस कैच को पकड़ने के बाद सोशल मीडिया पर उनके नाम की चर्चा होने लगी. आईसीसी ने पहले तो लियोन के कैच लेते हुए फोटो को पोस्ट किया. इसके बाद आईसीसी ने एक और ट्वीट किया और इस ट्वीट में आईसीसी ने लियोन को सुपरमैन बना दिया.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के दूसरे मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की पूरी टीम 227 रन पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 217 रन की बढ़त बना ली थी. बता दें कि एशेज सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जीत चुका है. दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत दिखाई दे रही है. मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के सामने गेंदबाजी कर रही थी. तभी पारी के 49वें ओवर में नाथन लियोन गेंदबाजी करने आए और दूसरी ही गेंद पर उन्होंने मोइन अली को चलता किया. मोइन अली उस समय जॉनी बेयरस्टो के साथ क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. मोईन अली 25 रन बनाकर लियोन की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड आउट हुए. लियोन ने ये कैच हवा में उड़कर लिया. लियोन ने गेंद फेंकी और मोईइन अली ने गेंद पर जैसी ही शॉट लगाने की कोशिश की. तभी लियोन ने हवा में बाएं तरफ सुपरमैन की तरह उड़कर गेंद को एक हाथ से पकड़ लिया. लियोन के इस कैच के बाद खुद मोईन अली के लिए भी यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था कि लियोन ने ये कैच पकड़ लिया है.
An absolute screamer by the GOAT, Nathan Lyon! 👏👏👏pic.twitter.com/TXRHT6swQX #Ashes
— Nikhil Mane 🏏🇦🇺 (@nikhiltait) December 4, 2017
Fixed that for you @NathLyon421 👍@CricketAus #AUSvENG #Ashes pic.twitter.com/ZjNlCiKxKT
— ICC (@ICC) December 4, 2017
Unbelievable Garry! #Ashes #ShotOfTheDay pic.twitter.com/Z7Zsqf1zFz
— ICC (@ICC) December 4, 2017
इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. हालांकि अभी तक इंग्लैंड का ये फैसला ज्यादा ठीक साबित होता नहीं दिख रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 447 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 277 रन पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम भी दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाई और 138 रनों पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड टीम को फिलहाल मैच जीतने के लिए 286 रनों की जरुरत है. ऑस्ट्रेलिया को 138 रनों के बेहद कम रनों पर समेटने में जेम्स एंडरसन(5) और क्रिस वोक्स( 4) की शानदार भूमिका रही. इंग्लैंड के दो विकेट मात्र 68 रन पर गिर चुके हैं.
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर अभिनेता शशि कपूर को दी अलग अंदाज में श्रद्धांजलि
https://youtu.be/8xQ1IqjthSU
https://youtu.be/GV-tf5UnMQQ