Advertisement
  • होम
  • खेल
  • The Ashes 2017-18: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिग्गजों को पछाड़ा, बने दुनिया में सबसे तेज 6000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज

The Ashes 2017-18: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिग्गजों को पछाड़ा, बने दुनिया में सबसे तेज 6000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक बैट्समैन स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट में एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करा लिया. स्मिथ ने 5वें एशेज टेस्ट मैच के दूसरे दिन जैसे ही 26 रन बनाए वैसे ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6,000 रन पूरे कर लिए. इसी के साथ वो टेस्ट मैच में सबसे तेज 6,000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि उनसे आगे जो खिलाड़ी है वो ऑस्ट्रेलियाई टीम का है और ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन हैं

Advertisement
स्टीव स्मिथ
  • January 6, 2018 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार कप्तान और टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक बैट्समैन स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट में एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया. स्मिथ ने 5वें एशेज टेस्ट मैच के दूसरे दिन जैसे ही 26 रन बनाए वैसे ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6,000 रन पूरे कर लिए. इसी के साथ वो टेस्ट मैच में सबसे तेज 6,000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि उनसे आगे जो खिलाड़ी है वो ऑस्ट्रेलियाई टीम का है और ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन हैं. स्मिथ इस मैच में 83 रन बनाकर आउट हुए. स्मिथ ने सबसे तेज 6,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी की सूची में वेस्ट इंडीज के गैरी सोबर्स के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पर पहुंच गए हैं.

स्टीव स्मिथ और गैरी सोबर्स ने 111 पारियों में 6,000 रन पूरे किए हैं. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 68 पारियों में 6,000 टेस्ट रन पूरे किए. इसके साथ ही स्मिथ अपने करियर में 6,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पछाड़ा है. स्मिथ ने 28 वर्ष की उम्र में इस मुकाम को हासिल किया. स्मिथ ने इस मैच से पहले 60 टेस्ट की 110 पारियों में 63.55 की औसत से 5974 रन बनाए थे और उन्हें 6000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 26 रन की जरुरत थी. स्टीव स्मिथ 6,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे सबसे युवा बल्लेबाज हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज

डॉन ब्रैडमैन-ऑस्ट्रेलिया, 68 इनिंग

स्टीव स्मिथ-ऑस्ट्रेलिया, 111 इनिंग

गैरी सोबर्स, वेस्टइंडीज, 111 इनिंग

वाली हैमंड, इंग्लैंड, 114 इनिंग

लेन हटन, इंग्लैंड, 116 इनिंग

India vs South Africa: पिछले 20 साल में ये छठा मौका है जब साउथ अफ्रीका ने घर पहले दिन विकेट 15 रन से पहले खो दिए

South Africa vs India, 1st Test: भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, चार विकेट लेकर बैकफुट पर धकेला

Tags

Advertisement