नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का 8वां मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी है जिससे दोनों टीमों के हौसले बुलंद है. पंजाब ने डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर अपने पहले मैच में कोलकाता को हराया था. वहीं राजस्थान ने हैदराबाद को हराकर आईपीएल में जीत का आगाज किया था. दोनों टीमें 24 बार आईपीएल में भिड़ चुकी है. जिसमें राजस्थाने 14 बार वहीं पंजाब ने 10 बार जीत दर्ज की है. पिछले मैच में जोश बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया था. वहीं पंजाब की तरफ से भानुका राजपक्षे ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी.
4 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। ये मैच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट के बड़े अंतर से हराया।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी और गुजरात को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान डेविड वॉर्नर, स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल और सरफराज खान ने बनाए। वॉर्नर ने 37 रन, अक्षर पटेल ने 36 और सरफराज खान ने 30 रन बनाए। वहीं गुजरात की तरफ से राशिद खान और मोहम्मद सिराज को 3-3 सफलता प्राप्त हुई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइंटस की टीम ने इस मैच को 18.1 ओवर में मात्र 4 विकेट खोकर जीत लिया। गुजरात टाइटंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन साई सुरदर्शन ने बनाए, इन्होंने 48 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकर विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह…
बता दें कि संसद की धक्का-मुक्की के मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ…
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…