Pro League: वंदना कटारिया महिला आइस हॉकी टीम में लौटीं, मिली उप-कप्तान की जिम्मेदारी

नई दिल्ली: सविता पुनिया के नेतृत्व वाली 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने में विफल रही और अपकमिंग एफआईएच प्रोफेशनल लीग मैच में नई शुरुआत की कोशिश करेगी. बता दें कि उत्तराखंड की वंदना कटारिया चोट से उबरने के बाद उपकप्तान के तौर पर टीम में लौटीं है. इस चोट […]

Advertisement
Pro League: वंदना कटारिया महिला आइस हॉकी टीम में लौटीं, मिली उप-कप्तान की जिम्मेदारी

Shiwani Mishra

  • January 28, 2024 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: सविता पुनिया के नेतृत्व वाली 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने में विफल रही और अपकमिंग एफआईएच प्रोफेशनल लीग मैच में नई शुरुआत की कोशिश करेगी. बता दें कि उत्तराखंड की वंदना कटारिया चोट से उबरने के बाद उपकप्तान के तौर पर टीम में लौटीं है. इस चोट के कारण वो इस महीने की शुरुआत में रांची में ओलंपिक ट्रायल में हिस्सा नहीं ले पाई थीं.

मिली उप-कप्तान की जिम्मेदारीfih pro league 2024 indian women hockey team eyes a new start vandana  kataria returns aml | FIH Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम की निगाहें नयी  शुरुआत पर, वंदना कटारिया की वापसी

बता दें कि रांची में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जिससे वो ओलंपिक में जगह बनाने से चूक गई, जबकि पिछले 2 चरण में टीम ने क्वालिफाई किया था. साथ ही टोक्यो ओलंपिक में टीम चौथे स्थान पर रही थी. दरअसल प्रो लीग का भुवनेश्वर चरण 3 से 9 फरवरी तक चलेगा जबकि राउरकेला चरण 12 से 18 फरवरी तक होने वाला है. साथ ही भारत दोनों चरण में अमेरिका, नीदरलैंड, चीन और ऑस्ट्रेलिया से 2 -2 बार भिड़ने वाला भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 3 फरवरी को मौजूदा एशियाड चैम्पियन चीन के खिलाफ करने वाली है.

टीम की सूची

गोलकीपर- सविता (कप्तान), बिचू देवी खारीबाम.
डिफेंडर- गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, मोनिका, ज्योति छत्री.
मिडफील्डर- निशा, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, नवनीत कौर, सलीमा टेटे, सोनिका, ज्योति, बलजीत कौर, सुनेलिता टोप्पो.
फॉरवर्ड- मुमताज खान, ब्यूटी डुंगडुंग, लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी, दीपिका, वंदना कटारिया (उप कप्तान), शर्मिला देवी.

ED: प्रवर्तन निदेशालय के 10वें समन के बाद झारखंड के सीएम दिल्ली के लिए रवाना

Advertisement