नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ की है. 2007 में टीम इंडिया को पहला टी-20 वर्ल्ड जिताने वाले कप्तान एमएस धोनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए भारतीय टीम को बधाई दी है. उन्होंने इस जीत को जन्मदिन का खास तोहफा बताया है. बता दें कि अगले महीने यानी 7 जुलाई को एमएस धोनी 43 साल के हो जाएंगे.
पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, चैंपियंस 2024. मेरी दिल की धड़कनें बढ़ गईं थी. शांत रहने, आत्मविश्वास रखने और आप लोगों ने जो किया, उसके लिए बधाई. सभी भारतीयों की ओर से और दुनिया भर में रहने वाले भारतीयों की तरफ से वर्ल्ड कप वापस घर लाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. बधाई हो. अरे हां इस अनमोल जन्मदिन के उपहार के लिए धन्यवाद.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (29 जून) की देर रात टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद एक वीडियो संदेश जारी किया था. जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी और उन्हें चैंपियन बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप जीतने के साथ-साथ करोड़ों भारतवासियों का दिल भी जीत लिया है. मालूम हो कि टीम इंडिया ने 17 साल के इंतजार को खत्म करते हुए शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में 7 रनों से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया.
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…