नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी के बैटिंग क्रम को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। हाल ही में RCB के खिलाफ मुकाबले में वह नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स की हार का एक बड़ा कारण माना गया। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में भी धोनी सातवें नंबर पर आए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

बीते सीजन में भी धोनी को लगातार सातवें और आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। इस बार भी उनके बैटिंग ऑर्डर को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी के निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने की असली वजह का खुलासा किया है।

धोनी की फिटनेस बनी चिंता का विषय?

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान धोनी की फिटनेस पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब धोनी के घुटने पहले जैसे मजबूत नहीं रहे और उनके लिए लंबे समय तक बल्लेबाजी करना मुश्किल होता जा रहा है। यही वजह है कि वह निचले क्रम पर बल्लेबाजी करना पसंद कर रहे हैं।

फ्लेमिंग ने कहा, “एमएस धोनी खुद ही अपने बैटिंग क्रम का फैसला लेते हैं। उनका शरीर अब पहले जितना फिट नहीं रहा। वह मैदान पर सहजता से चल रहे हैं, लेकिन लंबे समय तक बल्लेबाजी करना उनके लिए चुनौती बन गया है। यही कारण है कि वह परिस्थिति को समझकर अपना स्थान तय करते हैं। राजस्थान के खिलाफ भी उन्होंने ऊपर आकर बल्लेबाजी की, लेकिन वह टीम की जरूरत के हिसाब से खुद को ढालते हैं।”

क्या धोनी CSK पर बोझ बन चुके हैं?

एमएस धोनी 43 साल के हो चुके हैं और अब कम गेंदें खेलते हैं। इस सवाल पर कि क्या वह CSK के लिए बोझ बन चुके हैं, फ्लेमिंग ने साफ किया कि धोनी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि धोनी हमारी टीम के लिए बहुत अहम हैं। वह न सिर्फ एक लीडर हैं बल्कि विकेटकीपिंग में भी उनका योगदान बहुत बड़ा है। वह परिस्थितियों को समझकर ही फैसला लेते हैं।” चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं बल्कि एक कप्तान और मार्गदर्शक भी हैं। भले ही उनकी बैटिंग पोजीशन को लेकर सवाल उठ रहे हों, लेकिन टीम में उनकी भूमिका अब भी अमूल्य बनी हुई है।

Read Also: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हराया, नितीश राणा की विस्फोटक पारी और हसरंगा की गेंदबाजी ने दिलाई जीत