Advertisement

WI vs IND: 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट की शुरुआत, कैरिबियाई कप्तान ने दी धमकी

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. पहला मुकाबला डोमनिका में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. अब इस बड़े टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने भारतीय टीम को धमकी दी है. डोमनिका में होगा पहला […]

Advertisement
WI vs IND: 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट की शुरुआत, कैरिबियाई कप्तान ने दी धमकी
  • July 5, 2023 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. पहला मुकाबला डोमनिका में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. अब इस बड़े टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने भारतीय टीम को धमकी दी है.

डोमनिका में होगा पहला टेस्ट मुकाबला

इस समय वेस्टइंडीज के टेस्ट टीम की कमान क्रैग ब्रेथवेट के हाथों में है. दोनों टीमों के बीच पहला पांच दिवसीय टेस्ट मुकाबला 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के डोमनिका में खेला जाएगा. इस टेस्ट के पहले कैरिबियाई कप्तान ब्रेथवैट ने मानसिक खेल खेलना शुरु कर दिया है. उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम को धमकी दी है.

कैरिबियाई कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने ये कहा

वेस्टइंडीज टेस्ट कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने कहा है कि उनकी टीम टेस्ट चैंपियनशिप के नए सत्र का आगाज भारत के खिलाफ करने के लिए बेताब है. हमारे क्रिकेटर इस समय कूलीज क्रिकेट मैदान पर जोरदार तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि, ‘ टीम बेहतरीन शुरुआत करने के लिए बेताब है. हमारे खिलाड़ी भारत के खिलाफ खेलने के लिए बहुत बेताब हैं. ‘

वर्ल्डकप में नहीं क्वालीफाई हुई वेस्टइंडीज

गौरतलब है कि इसी साल वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. ये बड़ा टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा. बता दें कि इस समय वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस बड़े टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई है.

Advertisement