मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा कि उनको नहीं पता है कि वह इंटरनेशनल टेनिस कब तक खेलते रहेंगे. 36 वर्षीय रोजर फेडरर खिलाड़ी ने हाल ही में रविवार को ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब अपने नाम किया. फेडरर ने फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 6-2, 6-7, 6-3, 3-6 और 6-1 से हराकर 20वां ग्रैंड स्लैम को जीता. इस जीत के साथ फेडरर ने छठवीं बार ऑस्ट्रेलिया ओपन के खिताब को जीतने रिकॉर्ड बनाया. विश्व के नंबर दो खिलाड़ी रोजर फेडरर ने पिछले वर्ष फाइनल में राफेल नडाल को हराया था.
यह सवाल पूछने पर कि वह कितने समय तक और पुरुष टेनिस पर अपनी बादशाहत कायम रखेंगे तो उन्होंने कहा है कि मैं नहीं जानता. रोजर ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो बिल्कुल नहीं जानता. मैंने पिछले 12 महीने में तीन ग्रैंडस्लैम जीते हैं. मेरे अंदर से जीत की भूख अभी खत्म नहीं हुई है. फेडरर के अलावा सर्बिया के नोवाक जोकोविक और रॉय इमर्सन ने 6-6 बार यह खिताब जीत चुके हैं. बता दें कि 36 साल के फेडरर और क्रोएशिया के 29 साल के सिलिच के बीच अब तक कुल 10 मुकाबले हुए हैं. इनमें 9 मुकाबलों में फेडरर को जीत मिली है. केवल एक मुकाबला सिलिच के नाम रहा. सिलिच ने 2014 में अमेरिकी ओपन में फेडरर को मात दिया था.
फाइनल मुकाबले से पहले सेमीफाइनल में फेडरर का मुकाबला दक्षिण कोरिया के हेयोन चुंग से था. मैच के बीच में चुंग को चोट लग गई और वे मैच को पूरा नहीं खेल पाए. इसके बाद फेडरर के फाइनल में जाने का रास्ता भी साफ हो गया. सेमीफाइनल मुकाबले के शुरुआत में फेडरर 6-1 और 5-2 से आगे चल रहे थे. इस दौरान चुंग के पैर में चोट लग गई. उपचार के लिए समय मिलने के बाद उनको आराम नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने मैच से अपना नाम वापस ले लिया और फेडरर फाइनल में खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर गए.
ऑस्ट्रेलियन ओपन: रोजर फेडरर ने जीता 20वां ग्रैंड स्लैम, फाइनल मुकाबले में मारिन सिलिच को हराया
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…