Olympics news: भारत में ओलंपिक का इतिहास बहुत पुराना है. ओलंपिक का आयोजन हर 4 साल में किया जाता है. बेमिसाल खिलाड़ियों का परफॉर्मेन्स देखने को मिलता है.जाहिर है ऐसा करने वाले एथलीट भी कम कमाल के नहीं होंगे. उन्हीं एथलीट्स में से कुछ इतना हैरतअंगेज परफॉर्मेन्स देते हैं कि नया इतिहास लिख डालते हैं.आज […]
Olympics news: भारत में ओलंपिक का इतिहास बहुत पुराना है. ओलंपिक का आयोजन हर 4 साल में किया जाता है. बेमिसाल खिलाड़ियों का परफॉर्मेन्स देखने को मिलता है.जाहिर है ऐसा करने वाले एथलीट भी कम कमाल के नहीं होंगे. उन्हीं एथलीट्स में से कुछ इतना हैरतअंगेज परफॉर्मेन्स देते हैं कि नया इतिहास लिख डालते हैं.आज हम ओलंपिक में बने 10 रोमांचक रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले है.इसका अंदाजा आपको इसी बात से चल जाएगा कि 10 में एक रिकॉर्ड पिछले 56 साल से कायम है.
टोक्यो 2020 के आलोंपिक में यूलिमार रोहास ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले वेनेजुएला की पहली महिला हैं.रोहास ने 2016 की चांदी को टोक्यो आलोंपिक में सोने के मेडल में बदलकर इतिहास रचा था.रोहास ने 15.67 मीटर की रिकॉर्ड छलांग के महिला ट्रिपल जंप का गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
नॉर्वे के कार्सटन वारहोल्म ने टोक्यो 2020 ओलंपिक में ना केवल गोल्ड जीता बल्कि रिकॉर्ड बुक में अपना नाम भी दर्ज करवा लिया.वारहोल्म ने ये गोल्ड 45.94 सेकेंड के रिकॉर्ड टाइम में जीता था.
सिडनी लेवरोन ने टोक्यो 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा.टोक्यों 2020 में महिलाओं की 400 मीटर हर्डल रेस जीती .साथ ही 51.46 सेकेंड के रिकॉर्ड टाइम में भी पूरा
किया.
लंदन ओलंपिक में केन्या के एथलीट डेविड रुडिशा ने 800 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीता.इस रेस को 1:40:91 मिनट में पूरी कर रिकॉर्ड बनाया.बता दें कि रुडिशा पहले और इकलौते एथलीट हैं.जिसने 800 मीटर की रेस 1:41 मिनट के अंदर पूरी की.
लंदन ओलंपिक में धरती पर सबसे तेज दौड़ने वाले इंसान उसेन बोल्ट हैं.बता दें कि ओलंपिक की ट्रैक पर सबसे तेज रफ्तार में दौड़ने वाली टीम भी उन्हीं के देश जमैका की है. जमैका की उस टीम का बोल्ट भी हिस्सा रहे थे.बोल्ट ने 36.84 सेकंड में 4×400 मीटर की रेस पूरी कर गोल्ड मेडल जीतने के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया था.
सियोल ओलंपिक में फ्लोजो के नाम से जानी जाने वाली अमेरिकी स्प्रिन्टर फ्लोरेंस ग्रफिथ जॉएनर ने 1988 में इतिहास रचा. फ्लोजो ने 200 मीटर की रेस 21.34 सेकंड में पूरी कर गोल्ड मेडल जीतकर रिकॉर्ड बनाया था .और इस ओलंपिक में 100 मीटर का भी रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था .
बीजिंग ओलंपिक में माइकल फेल्प्स ने बीजिंग ओलंपिक में 400 मीटर तैराकी में 4:03:84 मिनट का समय निकाल कर गोल्ड मेडल जीता था.
2008 बीजिंग ओलंपिक में बोल्ट 9.69 सेकंड का समय निकाल कर ओलंपिक के इतिहास में रिकॉर्ड रच दिया .इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए बोल्ट ने 2009 वर्ल्ड चैंपियनशिप में बनाया अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा था.
1968 मेक्सिको ओलंपिक में अमेरिकन एथलीट बॉब बीमन ने 8.9 मीटर की जंप में गोल्ड मेडल जीता था . 5 दशकों से अधिक का समय बीत चुका है .परंतु बीमन के इस ओलंपिक रिकॉर्ड के नजदीक अभी तक कोई नहीं पहुंचा है
कैलेब ड्रेसल ने टोक्यो 2020 ओलंपिक में तैराक बटरफ्लाई ने हैरतअंगेज प्रदर्शन कर ओलंपिक इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया.अपने जबरदस्त फीजिक की वजह से ड्रेसेल ने ना सिर्फ गोल्ड मेडल जीता इसके अलावा प्रतिद्वन्दियों को पानी में हाफता हुआ छोड़ दिया.
ये भी पढ़े :गौतम गंभीर ने नहीं इस आदमी ने काटा हार्दिक का पत्ता?