नई दिल्ली। आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का इंतजार पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को है। 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने सामने होंगी। इस मैच को लेकर क्रिकेट विश्लेषक भी अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं। लेकिन इस बीच महाकुंभ से वायरल हुए आईआईटी बाबा अभय सिंह ने एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने बताया है कि भारत-पाक का यह मैच कौन जीतेगा।
एक इंटरव्यू में आईआईटी बाबा से पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान का मैच होने वाला है। इस मैच में कौन जीतेगा। इस पर आईआईटी बाबा ने जवाब दिया कि भारत-पाकिस्तान मैच में भारतीय फैंस को बहुत खुशी मिलती है। लेकिन इस बार तो पाकिस्तान जीतेगा और भारतीय फैंस को निराशा हाथ लगेगी। मैं पक्के तौर पर कह रहा हूं कि इस बार भारत नहीं जीतेगा। यह संभव नहीं है। भारत-पाकिस्तान मैच का रोमांच बढ़ने के साथ ही आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी वायरल हो गई है।
बाबा जी को वास्तविक रूप से भारत में चर्चित बने रहने का मार्ग मिल चुका है …..
Baba Bloody phool 🌻🤯#iitbaba #trends #ChampionsTrophy2025 #INDvsPAK #CricketFever #indvsban pic.twitter.com/AhWoSNGjZv— दद्दा का मल्टीवर्स हब (@multiversehubs) February 20, 2025
बाबा ने यहां तक दावा किया कि विराट कोहली और बाकी खिलाड़ी अगर अपनी जी जान भी लगा दें तो भी भारत नहीं जीत पाएगा। बाबा की इस भविष्यवाणी से भारतीय फैंस में हड़कंप मच गया है। उनकी इस वीडियो पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा है कि बहुत ज्यादा ज्ञान होना भी खतरनाक है। कुछ ने कहा कि भविष्यवाणी से कुछ नहीं होता, आईआईटी बाबा कर्मा में विश्वास करते हैं और हम शर्मा में।
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच 23 फरवरी 2025 को दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें खेल रही हैं। भारत ने अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीता था। मेजबान पाकिस्तान ने अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन इस मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ेंः- तुम अखण्ड सपाई हो! इकॉनमी पर सवाल उठा रही थी अखिलेश की विधायक, CM योगी ने समझा दिया गणित