Advertisement

IPL में टीमों की प्लेऑफ की राह हो सकती है मुश्किल, इंग्लैंड के खिलाड़ी लौटेंगे अपने देश

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी। इस सीरीज का आगाज 22 मई से होना है। इस बीच उन आईपीएल टीमों को झटका लगा है, जिनकी टीम में इंग्लैंड के खिलाड़ी मौजूद है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) […]

Advertisement
IPL में टीमों की प्लेऑफ की राह हो सकती है मुश्किल, इंग्लैंड के खिलाड़ी लौटेंगे अपने देश
  • May 2, 2024 8:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी। इस सीरीज का आगाज 22 मई से होना है। इस बीच उन आईपीएल टीमों को झटका लगा है, जिनकी टीम में इंग्लैंड के खिलाड़ी मौजूद है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हाल ही में घोषणा की है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

कौन-कौन से खिलाड़ी जाएंगे बाहर?

अगर जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स), फिल साल्ट (कोलकाता नाइट राइडर्स), मोईन अली (चेन्नई सुपर किंग्स), सैम करन (पंजाब किंग्स), जॉनी बेयरस्टो (पंजाब किंग्स), विल जैक्स (RCB) और रीस टोप्ली (RCB) की टीम प्लेऑफ में पहुंचती है, तो यह खिलाड़ी प्लेऑफ का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। राजस्थान की तरफ से बटलर बेहद शानदार फॅार्म में हैं, जिन्होंने 2 शतकीय पारी समेत 8 मैचों में 319 रन बनाए हैं। वहीं फिल साल्ट भी कोलकाता के लिए 9 मैचों में 392 रन बना चुके हैं। अब इन खिलाड़ियों के बाहर जाने के बाद इनकी टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की राह आसान नहीं होने वाली।

पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे 4 टी20 मैचों की सीरीज

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 22 मई से 30 मई तक 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिससे दोनों टीमों को वर्ल्ड कप की तैयारियों को और बेहतर करने में मदद मिलेगी। इंग्लैंड पहले ही विश्व कप के लिए टीम की घोषणा कर चुकी है। वहीं पाकिस्तान आने वाले कुछ वक्त में टीम का ऐलान कर सकती है।

यह भी पढ़े-

Team India: टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ऋषभ पंत की वापसी

Advertisement