साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज पहले ही हार चुकी भारतीय टीम की अगली परीक्षा अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में होगी. दोनों टीमों के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम वनडे सीरीज के मैच से पहले डरबन में जमकर अभ्यास कर रही है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया के प्रैक्टिस की फोटो शेयर की है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं.
डरबन. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज पहले ही हार चुकी भारतीय टीम की अगली परीक्षा अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में होगी. दोनों टीमों के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम वनडे सीरीज के मैच से पहले डरबन में जमकर अभ्यास कर रही है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया के प्रैक्टिस की फोटो शेयर की है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. किंग्समीड डरबन के इस मैदान पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई भी वनडे मैच नहीं जीता है. दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर सात मुकाबले खेले जा चुके हैं इनमें से 6 बार दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है और एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था.
साउथ अफ्रीका 2-1 से जीता सीरीज
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर साउथ अफ्रीका ने 2-1 से कब्जा जमाया. केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 72 रन से हराया था. सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट में अफ्रीका ने भारत को 135 रनों से हरा दिया. टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका पर 63 रनों की धमाकेदार जीत हासिल करते हुए सीरीज में क्लीन स्विप होने से बच गई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया को मिली जीत का जश्न भी धमाकेदार तरीके से मनाया गया है. जीत की इस खुशी में टीम इंडिया के वनडे खिलाड़ियों के साथ-साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हुए. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने जीत के जश्न का फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है.
Hello Durban! Preparations begin for the 1st ODI here at Kingsmead #TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/vNGz9zn0Np
— BCCI (@BCCI) January 30, 2018
अंडर-19 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत के हीरो शुभमन गिल, बना दिया ये रिकॉर्ड