नई दिल्ली. इंग्लैंड में चल रही वुमंस क्रिकेट सुपर लीग में टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. रविवार को स्मृति मंधाना ने टी-20 मुकाबले में धमाकेदार पारी खेली है. स्मृति मंधाना ने महिला टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मंधाना ने इंग्लैंड की वुमंस क्रिकेट सुपर लीग में सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक लगाकर न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन की बराबरी कर ली है. सोफी डिवाइन ने 2005 में भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में 18 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ा था.
बीसीसीआई वुमन ने स्मृति मंधाना को इस उपलब्धि पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बधाई दी है. इसे Kia Super League की पहली और सबसे तेज फिफ्टी बताया है. स्मृति मंधाना इंडियन वुमन क्रिकेट टीम की धुरंधर बल्लेबाज हैं. फिलहाल वे किया सुपर लीग में KIA सुपर लीग में खेल रही हैं. मंधाना KIA की वेस्टर्न स्ट्रोम की टीम की तरफ से खेल रही हैं.
मंधाना ने लाफबोरोग लाइटनिंग के खिलाफ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इंग्लैंड की किआ सुपर लीग भारत के आईपीएल की तर्ज पर होती है. इसमें मंधाना वेस्टर्न स्ट्रोम की टीम की तरफ से खेल रही हैं. स्मृति मंधाना इंग्लैंड की महिला T20 लीग KIA में खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं. रविवार को खेला गया यह मैच बारिश के चलते बाधित हो गया था. इस वजह से इस मैच को 20 के बजाय 6-6 ओवर का कर दिया गया था. वेस्ट स्ट्रोम की तरफ से खेलीं मंधाना इस छह ओवर की पारी में 52 रन बनाकर नाबाद रहीं. उनकी पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल थे.
VIDEO: हरमनप्रीत कौर ने एक हाथ से लिया ऐसा कैच, देखकर आप कह उठेंगे- वाह
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…