September 8, 2024
  • होम
  • टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरे के लिए शेड्यूल हुआ जारी, इस बार अमेरिका में भी होंगे मैच

टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरे के लिए शेड्यूल हुआ जारी, इस बार अमेरिका में भी होंगे मैच

नई दिल्ली। भारतीय टीम आने वाले तीन महीने बहुत व्यस्त रहने वाली है। इंडिया को जून से अगस्त तक 15 टी-20, 6 वनडे मैच और एक टेस्ट मैच खेलना हैं। इस दौरान टीम इंडिया तीन देशों का दौरा करेगी साथ में साउथ अफ्रीका की मेजबानी भी करेगी।

टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के साथ पहला टी-20 मैच 9 जून को खेला जाना है। इस मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। जिसके अनुसार, टीम इंग्लैंड में आखिरी वनडे खेलने के बाद जुलाई महीने में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी टीम इंडिया। जहां उसे 17 दिनों में 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलने हैं।

अमेरिका में भी होंगे मुकाबले

बता दें कि वेस्टइंडीज सीरीज के दो टी-20 मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में मैदान में खेले जाने वाले है. ये दोनों मुकाबले 6 और 7 अगस्त को खेले जाने है. बीसीसीआई ने गुरुवार को जारी किया शेड्यूल. जिसके के अनुसार, भारतीय टीम 22 जुलाई से 7 अगस्त के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका के दौरे पर रहेगी। वहां पहले 22 से 27 जुलाई तक तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. फिर 29 जुलाई से 7 अगस्त के बीच पांच टी-20 मुकाबले होंगे।

इंग्लैंड से वेस्टइंडीज जा सकती है टीम

बता दें कि विंडीज के दौरे के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड से सीधे रवाना हो सकती है। क्योंकि उसे 17 जुलाई तक इंग्लैंड में वनडे मुकाबला खेलना है। 17 को आखिरी मुकाबला खेलने के बाद टीम 22 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में पहला टी-20 मुकाबला खेलना है। इससे पहले टीम इंडिया इंग्लैंड में 1 से 5 जुलाई तक एक टेस्ट (पिछले साल की सीरीज का बचा हुआ मुकाबला), 7-10 जुलाई तक तीन टी-20 और 12 से 17 जुलाई तक तीन वनडे खेलेगी।

वेस्टइंडीज दौरा, 22 जुलाई से 7 अगस्त तक मैच सात 3 वनडे, 5 टी-20 मुकाबला खेले जाने है. बता दें कि इस दौरे कुछ मैच अमेरिका (फ्लोरिड) में होंगे.

 यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन