Advertisement

टीम इंडिया की बड़ी टेंशन, रोहित के नहीं खेलने पर कौन करेगा कप्तानी ?

नई दिल्ली। कप्तान रोहित शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में भाग लेना अभी तय नहीं हैं. बीसीसीआई ने 5वें टेस्ट मैच के लिए किसी उप-कप्तान के नाम का घोषणा नहीं किया था। भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के पहले […]

Advertisement
टीम इंडिया की बड़ी टेंशन, रोहित के नहीं खेलने पर कौन करेगा कप्तानी ?
  • June 26, 2022 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कप्तान रोहित शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में भाग लेना अभी तय नहीं हैं. बीसीसीआई ने 5वें टेस्ट मैच के लिए किसी उप-कप्तान के नाम का घोषणा नहीं किया था।

भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के पहले ही भारतीय टीम को को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गये। ट्विट के जरिए बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी। रोहित को फिलहाल होटल में आइसोलेशन में रखा गया है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है।

युवा ऋषभ पंत कर सकते हैं टीम की कप्तानी

अब इस बात की चर्चा हो रही है कि रोहित के बाहर होने पर टीम की कमान किसके हाथो पर होगी, बता दें कि बीसीसीआई ने 5वें टेस्ट मैच के टीम के उप-कप्तान के नाम का भी घोषणा नही किया था। वैसे अब इस बात कि पूरी सम्भावना है कि अगर रोहित मैच नही खेल पाते हैं तो उनकी जगह कप्तानी का मौका युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मिल सकता है। हाल ही में 24 वर्षीय पंत ने साउथ अफ्रिका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व किया था।

1 जुलाई से खेला जाना है पांचवा टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र पूर्व-नियोजित टेस्ट मैच होना है। जिसकी शुरुआत एक जुलाई से होगी। यह पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज का बचा हुआ मैच है। पिछले वर्ष भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के साथ खेलना था। जिसके लिए भारतीय टीम इंग्लैंड गई हुई थी, लेकिन वहां सिर्फ चार टेस्ट मैच ही हो पाए थे। क्योंकि चार मैच के बाद कुछ खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाये गये थे जिसके कारण पांचवा मैच उस समय के लिए रद्द करना पड़ा। उसी बचे टेस्ट मैच को इस दौरे पर कराया जा रहा है। भारतीय टीम फिलहाल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। यह मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण है।

Advertisement