टीम इंडिया ने जीती 2023 की पहली सीरीज, तीसरे टी-20 में श्रीलंका को 91 रनों से हराया

नई दिल्ली। गुजरात के राजकोट में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले का नतीजा सामने आ गया है। टीम इंडिया ने मेहमान श्रीलंकाई टीम को 91 रनों से हराकर साल 2023 की अपनी पहली सीरीज जीती है। इस सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया है।

137 रनों पर ढेर हुई श्रीलंका

बता दें कि टीम इंडिया ने करो या मरो के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 16.4 ओवर ही खेल सकी और 137 रनों पर ढेर हो गई।

सूर्यकुमार ने जड़ा तूफानी शतक

टीम इंडिया की इस जीत सूर्यकुमार यादव का बड़ा योगदान रहा। सूर्या ने सिर्फ 51 गेंदों में 112 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के जड़े। गेंदबाजी की बात करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या, यजुवेंद्र चहल और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके साथ ही अर्शदीप सिंह को भी एक सफलता मिली।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

ind vs slIND vs SL 3rd T20 LiveInd Vs SL liveIndiaIndia vs Sri Lankaindia vs sri lanka 2023india vs sri lanka 2nd t20India vs Sri Lanka 3rd T20india vs sri lanka 3rd t20 live streamingindia vs sri lanka 3rd t20 match
विज्ञापन