नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत पहले ही 2 मुकाबला हार कर सीरीज गंवा चुका है, ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी में आज आखिरी मैच जीतकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। औपचारिकता बस है तीसरा मैच इस […]
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत पहले ही 2 मुकाबला हार कर सीरीज गंवा चुका है, ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी में आज आखिरी मैच जीतकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी।
इस सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है। जिसमें टीम इंडिया को नजदीकी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके कारण लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेशी क्रिकेट टीम इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है औऱ इस श्रृंखला को पहले ही अपने नाम कर लिया है। ऐसे में तीसरा औऱ आखिरी मुकाबला बस औपचारिक मैच होगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। ये मैच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 11.30 बजे शुरु होगा और टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से आधा घंटे पहले यानी 11.00 बजे उछाला जाएगा।
दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वो इस मैच में नंबर 9 बल्लेबाजी करने उतरे थे। लेकिन अब वो आज के मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ऐसे में तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, और मोहम्मद सिराज।
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला आज, सीरीज गंवा चुका है भारत
IND vs BAN: क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा भारत, जानिए कहां देख सकते हैं फ्री मुकाबला