Advertisement

Team India: 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी टीम इंडिया, ऐसे बना समीकरण

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। न्यूजीलैंड टीम के जीत से बना भारत का समीकरण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप […]

Advertisement
Team India: 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी टीम इंडिया, ऐसे बना समीकरण
  • March 13, 2023 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है।

न्यूजीलैंड टीम के जीत से बना भारत का समीकरण

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के का दूसरा फाइनल मुकाबला 7 जून को ऑस्ट्रेलिया के ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम पहुंच चुकी है। ये सारा समीकरण न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की हार से बना है।

कीवी टीम के जीतते ही फाइनल में पहुंचा भारत

बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे फाइनल में पहुंच चुकी है। दरअसल क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में कीवी टीम ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया है। श्रीलंका की इस हार के बाद टीम इंडिया के फाइनल का रास्ता साफ हो गया है। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का कोई भी नतीजा रहे टीम इंडिया को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय टीम

अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन शिप के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो यहां पर ऑस्ट्रेलिया के कुल 148 अंक है। वहीं इस टीम का जीत प्रतिशत 68.52 है। इसके अलावा प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर भारत का नाम आता है। दरअसल भारतीय टीम 123 अंकों और 60.29 जीत फीसदी के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर स्थित है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट मैच हारकर श्रीलंका 48.48 जीत फीसदी के साथ ग्रुप में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट का आज आखिरी दिन, भारत को जीत के लिए चाहिए 10 विकेट

Advertisement