IND vs WI: टेस्ट के बाद वनडे सीरीज खेलने उतरेगी टीम इंडिया, 27 जुलाई को पहला मुकाबला

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां पर दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. जिसको रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 1-0 से जीत लिया है. दूसरा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा था. अब भारत को तीन मैचों की वनडे […]

Advertisement
IND vs WI: टेस्ट के बाद वनडे सीरीज खेलने उतरेगी टीम इंडिया, 27 जुलाई को पहला मुकाबला

SAURABH CHATURVEDI

  • July 25, 2023 7:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां पर दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. जिसको रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 1-0 से जीत लिया है. दूसरा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा था. अब भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा.

27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत

भारत और वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. श्रृखंला की शुरुआत 27 जुलाई से होगी. शुरुआती दो मैच बारबाडोस में खेले जाएंगे, जबकि आखिरी मैच त्रिनिदाद में होगा.

वनडे वर्ल्डकप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों वनडे सीरीज खेलने उतरेगी. क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप आयोजन इसी साल भारत में होने वाला है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये श्रृखंला बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है.

भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे शुरु होगा मैच

गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला बारबाडोस के केनिंग्स्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच की शुरुआत शाम 7.00 बजे होगी. मुकाबले का फ्री प्रसारण टीवी के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा. इसके अलावा दर्शक जियो सिनेमा एप पर भी मैच को लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं.

Advertisement